पति बन रहा था रोड़ा, पत्नी ने 25 साल पुराने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, पत्थर से कुचलकर उतारा मौत के घाट


दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में हुए एक अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने महज 72 घंटों के भीतर सुलझा लिया है। मामला अवैध संबंधों में बाधा बन रहे पति की हत्या का है, जिसे किसी और ने नहीं बल्कि उसकी ही पत्नी ने अपने 25 साल पुराने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने हत्यारन पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें –मॉल के स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 7 लोग हिरासत में
लावारिस शव मिलने से फैली सनसनी, शॉर्ट पीएम में हुआ हत्या का खुलासा
मामले का खुलासा तब हुआ जब 24 अगस्त 2025 को पुलगांव थाना क्षेत्र के नगपुरा चौकी स्थित आंवला बाड़ी में एक अज्ञात पुरुष का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। इसी दौरान अंजनी ठाकुर नामक एक महिला ने मृतक की पहचान अपने पति धनेश ठाकुर (40-45 वर्ष) के रूप में की।

शुरुआती तौर पर मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण सिर पर किसी भारी और ठोस वस्तु से किए गए वार को बताया गया, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि यह एक हादसा नहीं, बल्कि एक नृशंस हत्या है। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
25 साल पुराना प्रेम संबंध बना हत्या की वजह
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एसीसीयू (एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट) और थाने की एक संयुक्त टीम का गठन किया। जांच के दौरान टीम को सूत्रों से एक अहम जानकारी मिली। पता चला कि मृतक धनेश ठाकुर की पत्नी अंजनी ठाकुर का सिटी कोतवाली क्षेत्र के सरस्वती नगर निवासी हरपाल सिंह राजपूत उर्फ छोटू के साथ पिछले 25 वर्षों से प्रेम संबंध था। हरपाल का अंजनी के घर अक्सर आना-जाना था और दोनों में काफी घनिष्ठता थी।
इस सुराग के आधार पर पुलिस ने हरपाल सिंह को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने पूरे हत्याकांड का राज उगल दिया।
शराब पिलाने के बहाने ले गया प्रेमी, फिर पत्थर से कुचलकर की हत्या
आरोपी हरपाल ने कबूल किया कि वह और अंजनी एक-दूसरे से प्रेम करते थे, लेकिन अंजनी का पति धनेश उनके रिश्ते में सबसे बड़ा रोड़ा था। धनेश शराबी था और पिछले दो महीने से कोई काम नहीं कर रहा था। वह घर पर रहकर पत्नी से शराब के लिए पैसे मांगता और न देने पर गाली-गलौज करता था। उसके हर समय घर पर रहने से अंजनी और हरपाल को मिलने-जुलने में काफी दिक्कत हो रही थी।
इसी से तंग आकर दोनों ने धनेश को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रची। योजना के मुताबिक, 22 अगस्त को हरपाल, धनेश को शराब पिलाने के बहाने अंजनी की एक्टिवा पर बैठाकर घर से करीब 15 किलोमीटर दूर नगपुरा के सुनसान आंवला बगीचे में ले गया। वहां उसने धनेश को खूब शराब पिलाई। जब धनेश नशे में पूरी तरह धुत हो गया, तो हरपाल ने पास में पड़े एक भारी पत्थर को उठाकर उसके सिर पर पीछे से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने अंजनी को फोन कर कहा, “काम योजना के अनुसार हो गया है।”
पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार, पुलिस की त्वरित कार्यवाही
सबूतों और कबूलनामे के आधार पर पुलिस ने आरोपी हरपाल सिंह उर्फ छोटू (45 वर्ष) और मृतक की पत्नी अंजनी ठाकुर (44 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रकाशकांत, एसीसीयू प्रभारी प्रमोद रूसिया और उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा। दोनों आरोपियों के खिलाफ आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

