LIVE UPDATE

ट्रेन के आगे कूदा प्रेमी जोड़ा, दोनों की मौत

बागपत। बागपत जिले के अहेड़ा रेलवे हॉल्ट पर मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहाँ एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। इस दर्दनाक हादसे में दोनों की मौत हो गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

 

ये भी पढ़ें – दिल्ली में बाढ़ का खतरा बढ़ा, यमुना खतरे के निशान के पार; पुराना रेलवे ब्रिज बंद

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंगलवार सुबह युवक और युवती हाथ में हाथ थामे प्लेटफॉर्म पर खड़े थे। जैसे ही शामली से दिल्ली जा रही जनता एक्सप्रेस ट्रेन हॉल्ट पर पहुंची, दोनों अचानक उसके सामने कूद गए। जब तक कोई कुछ समझ पाता, ट्रेन दोनों को टक्कर मारते हुए गुजर गई।

ट्रेन की भीषण टक्कर से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छात्रा गंभीर रूप से घायल होकर ट्रैक के दूसरी ओर जा गिरी। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

मृतका की पहचान नंगलावड़ी गांव निवासी B.Ed. की छात्रा के रूप में हुई है। हालांकि, मृतक युवक की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। मृतका के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए, जिससे माहौल और गमगीन हो गया। पुलिस युवक की पहचान करने की कोशिश कर रही है और मामले की जांच में जुट गई है।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles