Raipur ब्रेकिंग : रायपुर में फर्जी सिम बेचने वाले 2 एजेंट गिरफ्तार, ‘डबल स्कैन’ से करते थे बड़ा खेल
'ऑपरेशन साइबर शील्ड' के तहत बड़ी कार्रवाई, गिरफ्तार एजेंट साइबर ठगों को बेचते थे सिम, 18.52 लाख की धोखाधड़ी में हुआ था इस्तेमाल।


रायपुर। रायपुर पुलिस ने ‘ऑपरेशन साइबर शील्ड’ के तहत एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करते हुए दो प्वाइंट ऑफ सेल (POS) एजेंटों को गिरफ्तार किया है, जो आम ग्राहकों के नाम पर फर्जी सिम कार्ड एक्टिवेट कर उन्हें साइबर अपराधियों को बेचते थे। ये गिरफ्तारियां उस जांच के बाद हुईं, जिसमें पता चला कि इन फर्जी सिमों का इस्तेमाल पहचान की चोरी और 18.52 लाख रुपए की साइबर धोखाधड़ी जैसे गंभीर अपराधों में किया गया था।
ये भी पढ़ें –दुर्लभ कश्यप की राह पर था इंदौर का गैंगस्टर सलमान लाला, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
यह पूरी कार्रवाई रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री अमरेश मिश्रा के निर्देशन में साइबर अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है। मामले की जांच थाना सिविल लाइन में दर्ज एक अपराध से शुरू हुई, जिसमें छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों के पीड़ितों से 18.52 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई थी। इस धोखाधड़ी में 41 अलग-अलग मोबाइल सिम कार्डों का इस्तेमाल होना पाया गया था। जब रेंज साइबर थाने ने इन सिमों की जानकारी टेलीकॉम कंपनियों से निकाली और तकनीकी विश्लेषण किया, तो यह स्पष्ट हो गया कि ये सभी सिम फर्जी तरीके से एक्टिवेट किए गए थे।
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में जो खुलासा किया, वह बेहद चौंकाने वाला है। ये एजेंट नया सिम लेने या सिम पोर्ट कराने आए सीधे-सादे ग्राहकों को अपना निशाना बनाते थे। जब कोई ग्राहक ई-केवाईसी के लिए अपना अंगूठा लगाता या आंखें स्कैन कराता, तो ये एजेंट चालाकी से उसका डबल बायोमेट्रिक स्कैन करा लेते थे। पहले स्कैन से वे ग्राहक का काम करते और दूसरे स्कैन का उपयोग उसी ग्राहक के नाम पर एक अतिरिक्त सिम एक्टिवेट करने के लिए कर लेते थे, जिसकी उसे भनक तक नहीं लगती थी। इसके अलावा, जो ग्राहक फिजिकल आधार कार्ड की कॉपी देते थे, ये एजेंट उनके विवरण का दुरुपयोग कर खुद ही उसे वेरिफाई कर डी-केवाईसी के माध्यम से भी फर्जी सिम चालू कर लेते थे। इन अवैध तरीकों से चालू किए गए सिम कार्ड्स को ये एजेंट ऊंचे दामों पर साइबर अपराधियों को बेच देते थे, जिनका इस्तेमाल देशभर में धोखाधड़ी के लिए किया जाता था।
पुलिस ने जांच की कड़ियों को जोड़ते हुए सिम विक्रेता आशीष मोबाइल के प्रमोटर आशीष सिंह और साहू किराना के प्रमोटर पन्ना लाल साहू को गिरफ्तार किया है। आशीष सिंह रीवा, मध्य प्रदेश का रहने वाला है, जबकि पन्ना लाल साहू रायपुर के धरसींवा का निवासी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।


