CG Crime : निगरानी बदमाश ने गैस सिलेंडर से की हत्या, गिरफ्तार


CG Crime : दुर्ग। दुर्ग में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक निगरानी बदमाश ने पुरानी दुश्मनी के चलते एक व्यक्ति की गैस सिलेंडर से सिर पर वार कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना दुर्ग थाना क्षेत्र में हुई।
ये भी पढ़ें –UPI नियमों में बड़ा बदलाव: अगर आप भी यूज़ करते हैं G – Pay, Phone Pe या अन्य यूपीआई तो पढ़े ये खबर
मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थिया श्रीमती काजल सागर के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 06.09.2025 की रात्रि 09ः30 बजे उसके पति किशन सागर के मोबाईल में उसकी बहन वर्षा सोनी बतायी कि शम्भू उर्फ राजा को भूपेन्द्र सागर ने मुम्बई वेज चायनिज दुकान में गैस के सिलेण्डर का उसके सिर में पटक दिया है, गंभीर चोटें आयी है । प्रार्थिया मौके पर जाकर देखी शम्भू उर्फ राजा की चोटों से मृत्यु हो गई थी। प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर थाना दुर्ग में अपराध क्रमांक 428/2025 धारा 103 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी भूपेन्द्र सागर घटना घटित कर फरार हो गया था । फरार आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर पतासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में सूचना मिली की आरोपी भूपेन्द्र सागर गिरफ्तारी के भय से गंजपारा के आस पास छिपा है ।टीम के द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया गया । पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पड़ोसी शम्भू उर्फ राजा अक्सर परेशान करता था l दिनांक 06.09.2025 को रात्रि 9ः00 बजे के आस पास वो मुम्बई वेज चायनीज दुकान के पीछे बैठा था। शम्भू उर्फ राजा उसके पास आकर परेशान करने लगा और वाद विवाद करने लगा और आज शम्भू उर्फ राजा को जान से खत्म करना है कहकर शम्भू को धक्का दिया, उसके गिरने पर दुकान के अंदर रखे गैस सिलेण्डर को उसके सिर पर पटक दिया और फरार हो गया। घटना में प्रयुक्त गैस सिलेण्डर एवं घटना के आरोपी द्वारा घटना के समय पहने कपड़े को विधिवत जप्त किया गया । आरोपी को दिनांक 08.09.25 को गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक प्रताप सिंह ठाकुर, उदय शंकर झा , आरक्षक प्रशांत पाटनकर, केशव कुमार, सुरेश कुमार, कमलकांत अंगुरे थामसन पीटर एवं निरीक्षक केशव कोसले खाना प्रभारी मोहन नगर मोहन नगर थाना की टीम की भूमिका सराहनीय रही।
गिरफ्तार आरोपी-
भूपेन्द्र सागर उम्र 26 साल निवासी डिपरापारा दुर्ग

