रायपुर में ‘न्यूड पार्टी’ के पोस्टर वायरल, मचा बवाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ पोस्टरों ने सनसनी फैला दी है। इन पोस्टरों में शहर के युवाओं को एक ‘न्यूड पार्टी’ में शामिल होने का निमंत्रण दिया जा रहा है, जिससे सामाजिक और राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस ने कड़ा रुख अपनाया है और किसी भी कीमत पर इस तरह के आयोजन को न होने देने की चेतावनी दी है।

ये भी पढ़ें –CG News : आंगनबाड़ी केंद्र में बच्ची की मृत्यु पर हटाए गए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका, पर्यवेक्षक को किया गया निलंबित

दरअसल, इंस्टाग्राम समेत कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ‘न्यूड पार्टी’, ‘स्ट्रेंजर पार्टी’ और ‘हाउस पूल पार्टी’ जैसे अलग-अलग नामों से विज्ञापन पोस्टर जमकर वायरल हो रहे हैं। इन पोस्टरों में दावा किया गया है कि पार्टी का आयोजन 21 सितंबर को रायपुर में किया जाएगा। युवाओं को आकर्षित करने के लिए इन विज्ञापनों में न केवल पूल पार्टी और शराब परोसने का जिक्र है।

इस असामाजिक गतिविधि पर कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने खुलकर मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कड़ा रुख अपनाते हुए लिखा, “इन आयोजनों को किसका संरक्षण है…? शराब, ड्रग्स परोसने के बाद अब नग्नता परोसने की बारी… 21 सितम्बर का ये आयोजन रायपुर में कदापि नहीं होने देंगे। अपने शहर को दागदार नहीं होने देंगे।”

अग्रवाल ने केवल विरोध जताने तक ही खुद को सीमित नहीं रखा, बल्कि उन्होंने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) से मुलाकात कर इस पूरे मामले की जांच और आयोजकों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग करेंगे। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि इस तरह के विज्ञापनों के पीछे कौन लोग हैं और उन्हें किसका संरक्षण प्राप्त है, इसकी गहन जांच होनी चाहिए।

सोशल मीडिया पर इस तरह के आपत्तिजनक निमंत्रण वायरल होने के बाद अब शहर के आम नागरिकों और विभिन्न सामाजिक वर्गों में भी आक्रोश है। लोग समाज में बढ़ते ऐसे ट्रेंड्स को लेकर चिंतित हैं और पुलिस तथा प्रशासन से इस मामले पर तत्काल संज्ञान लेकर सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं, ताकि राजधानी की संस्कृति और युवाओं के भविष्य को बचाया जा सके।

Advertisement

Related Articles