CG Accident : दो दोस्तों की में मौत, तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में घुसी

दुर्ग। जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, भिलाई के पास बोरी थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार चला रहा उनका तीसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, भिलाई निवासी दीपक सिंह, आशीष चौधरी और रविश कुमार 19 सितंबर को स्विफ्ट कार (सीजी 08 एएन 3214) से कवर्धा घूमने के लिए निकले थे। देर रात तीनों दोस्त वापस भिलाई लौट रहे थे। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि कार चालक दीपक सिंह शराब के नशे में था और बेहद तेज गति से लापरवाहीपूर्वक कार चला रहा था। इसी दौरान भिलाई के पास कार से उसका नियंत्रण खो गया और गाड़ी सड़क किनारे एक गहरे गड्ढे में जा गिरी।

ग्रामीणों ने की मदद, पुलिस जांच में जुटी

हादसे की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। इस हादसे में पीछे बैठे आशीष चौधरी और रविश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि चालक दीपक सिंह गंभीर रूप से घायल था। ग्रामीणों की मदद से घायल को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने भी बताया कि कार को बहुत ही खतरनाक तरीके से लहराकर चलाया जा रहा था। बोरी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles