रायपुर: कोर्ट के बाहर युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, हिस्ट्रीशीटर समेत तीन आरोपी गिरफ्तार




रायपुर। राजधानी रायपुर में न्यायालय परिसर के बाहर पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने पंडरी थाने के एक हिस्ट्रीशीटर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया धारदार चाकू भी जब्त किया गया है।
ये भी पढ़ें – रायपुर हत्या का खुलासा : इस वजह से हुई ई – रिक्शा चालक की हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी हरि तांडी 24 सितंबर को रायपुर केंद्रीय जेल में बंद अपने भाई रोहित तांडी से मिलने के लिए कोर्ट आया था। जब वह पेशी के बाद शाम करीब 4:30 बजे घर जाने के लिए कोर्ट परिसर से बाहर निकल रहा था, तभी गेट के पास पहले से मौजूद राहुल पांडे, आनंद बोरले और सन्नी पांडे ने उसे घेर लिया।
आरोपियों ने पुरानी रंजिश को लेकर हरि के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और हाथ-मुक्कों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। इसी बीच, आरोपी सन्नी पांडे ने चाकू निकालकर हरि के बाएं हाथ की कोहनी पर वार कर उसे घायल कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया।
घायल हरि तांडी की शिकायत पर सिविल लाइंस थाने में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (B.N.S.) और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए, जिसके बाद पुलिस टीम ने मुखबिरों की सूचना पर तीनों आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पंडरी निवासी आनंद बोरले (27), राहुल पांडे (26) और उसके भाई सन्नी पांडे उर्फ रोहित पांडे (23) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राहुल पांडे पंडरी थाने का पुराना हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।









