रायपुर में शराब दुकान के गार्ड की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में एक शराब दुकान के गार्ड की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। दुकान बंद होने के बाद शराब देने से मना करने पर एक युवक ने गार्ड की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। रायपुर पुलिस की एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और खम्हारडीह थाने की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी मनोज कुमार कश्यप ने थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अंग्रेजी शराब दुकान कचना में सेल्स मेन का कार्य करता है तथा संदीप पटेल गार्ड ड्यूटी का काम करता है। दिनांक 10.10.2025 को रात्रि करीबन 10ः00 बजे संदीप पटेल ड्यूटी पर था तथा दुकान बंद होने के बाद प्रार्थी अन्य स्टॉफ के साथ शराब दुकान के अंदर हिसाब कर रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति शराब दुकान का दरवाजा खटखटाया तब प्रार्थी एवं अन्य स्टॉफ बाहर निकले तो वह व्यक्ति शराब मांग रहा था, जिसे उनके तथा गार्ड द्वारा मना करने पर वह व्यक्ति गार्ड को मां बहन की अश्लील गाली देते हुये वहां से चला गया। प्रार्थी एवं गार्ड संदीप पटेल दोनों बैठे थे इसी दौरान रात्रि लगभग 11ः30 बजे वह व्यक्ति लोहे का राड लेकर फिर वहां पर आया और गार्ड संदीप पटेल को तुम लोग शराब नहीं देते हो आज तुझे मार ही दूंगा कहकर अपने पास रखंे राड से हत्या करने की नियत से संदीप पटेल पर लगातार प्राण घातक हमला कर दिया।

जिसे देखकर प्रार्थी डर कर वहां से भाग गया कुछ देर बाद प्रार्थी वहां जाकर देखा तो वह व्यक्ति वहां से भाग गया था एवं गार्ड संदीप पटेल के सिर व कान में चोट आया था एवं उसकी मृत्यु हो गई थी, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 261/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

हत्या की घटना को उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा श्री वीरेन्द्र चतुर्वेदी, थाना प्रभारी खम्हारडीह एवं प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खम्हारडीह पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी सहित शराब दुकान में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही मुखबीर व अन्य लोगों से पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे।

इसी दौरान अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों द्वारा अज्ञात आरोपी की पहचान कचना खम्हारडीह निवासी भिंगराज बघेल के रूप में करते हुये आरोपी की पतासाजी करते हुये आरोपी भिंगराज को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा हत्या की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।

जिस पर आरोपी भिंजराज को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का राड जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी – भिंगराज बघेल पिता स्व. काशी बघेल उम्र 32 साल निवासी बी.एस.यू.पी. कालोनी कचना थाना खम्हारडीह रायपुर।

कार्यवाही में निरीक्षक वासुदेव परघनिया थाना प्रभारी खम्हारडीह, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, प्र.आर. रविकांत पाण्डेय, खिलेश्वर राजपूत, आर. कलेश्वर कश्यप, विजय बंजारे, राजकुमार देवांगन तथा थाना खम्हारडीह से प्र.आर. देवेन्द्र ध्रुव एवं दीपक पटेल की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles