Raipur Breaking : कंस्ट्रक्शन के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबे दो मासूम, हुई मौत




रायपुर। राजधानी रायपुर के हीरापुर इलाके से एक बेहद दुखद और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ वीर सावरकर नगर में निर्माण कार्य के लिए खोदे गए एक बड़े गड्ढे में भरे पानी में डूबने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना रविवार रात की है। वीर सावरकर नगर वार्ड (हीरापुरा) में दो बच्चे रात 8 बजे घर से खेलने के लिए निकले थे। जब वे काफी देर तक वापस नहीं लौटे, तो चिंतित परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान, घर के पास ही एक कंस्ट्रक्शन साइट पर खोदे गए तालाबनुमा गड्ढे के पास बच्चों की चप्पलें मिलीं। यह देखकर अनहोनी की आशंका से घबराए लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से गड्ढे में तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके बाद दोनों बच्चों के शव पानी से बाहर निकाले गए। बच्चों के शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना ने पूरे मोहल्ले को झकझोर कर रख दिया है।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जाँच में जुट गई है।









