CG Crime : लूट की रिपोर्ट निकली झूठी, घटना का प्रार्थी ही निकला आरोपी, इस वजह से रची झूठी कहानी



CG Crime : दुर्ग। आर्थिक तंगी और कर्ज से परेशान होकर एक ATM फ्रेंचाइजी संचालक ने खुद के साथ ही लूट की झूठी कहानी रच डाली। आरोपी ने थाने में 14.60 लाख रुपये की लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे उसकी चालाकी नहीं चल सकी। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही मामले का खुलासा करते हुए प्रार्थी (शिकायतकर्ता) को ही आरोपी बनाकर गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें –रायपुर स्टेशन रोड पर गिरा 5 लाख का हीरों जड़ा ब्रेसलेट
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी आशीष राठौर (34 वर्ष), निवासी चरोदा, पुरानी भिलाई ने 7 दिसंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह हिताची कंपनी की ATM कैश लोडिंग की फ्रेंचाइजी चलाता है। 6 दिसंबर को वह तेंदुआ से मुरमुंदा दादर कैश लोड करने जा रहा था। तभी कपसदा के पास तीन अज्ञात लोगों ने चाकू की नोक पर उससे 14 लाख 60 हजार रुपये से भरा बैग लूट लिया।
पुलिस टीम तत्काल घटना स्थल (गोल्डन ग्लोबल स्कूल के पास) पहुंची। वहां निरीक्षण और आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर लूट जैसा कोई साक्ष्य नहीं मिला। पुलिस को आशीष की कहानी पर शक हुआ। जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने सच उगल दिया।
आशीष ने बताया कि उसके पास 12 ATM की फ्रेंचाइजी है। कैश की कमी के कारण ATM खाली रहने लगे थे, जिससे ट्रांजेक्शन कम हो रहे थे और उसका कमीशन घट गया था। उस पर घर और कार का लोन भी था। उसने सुना था कि पुलिस रिपोर्ट होने पर कंपनी से आसानी से इंश्योरेंस मिल जाता है।








