कसडोल नगर में आगामी 27 दिसंबर को बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती पर भव्य शोभायात्र और पंथी नृत्य प्रतियोगिता का होगा आयोजन।


चंदन जायसवाल कसडोल

सडोल – परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की 269 जयंती के अवसर पर कसडोल नगर के इतिहास में पहली बार सतनाम युवा मंच कसडोल के तत्वाधान में भव्य शोभायात्रा एवं राज्य स्तरीय खड़ी पंथी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 27 दिसंबर दिन शनिवार को किया जाएगा।कसडोल नगर में सतनाम युवा मंच के द्वारा आयोजित भव्य शोभायात्रा सुबह 11 बजे मां कर्मा माता चौक हाड़हापारा से प्रारंभ होकर कसडोल नगर के बलार चौक,अजगर चौक,डॉ कन्हैया लाल शर्मा चौक,बाजार चौक,गायत्री चौक होते हुए बाबा गुरु घासीदास चौक में पूजा अर्चना के पश्चात शाम 5 बजे समाप्त होगा। पूजा अर्चना समाप्त होने के पश्चात कसडोल नगर के दशहरा मैदान में शाम 6 बजे से राज्य स्तरीय खड़ी पंथी नृत्य प्रतियोगिता प्रारंभ होगा। कसडोल नगर में पहली बार भव्य शोभायात्रा सहित पंथी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में 50,000,द्वितीय पुरस्कार 30,000 एवं तृतीय पुरस्कार 20,000 रुपए रखा गया है,इस पंथी नृत्य प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी पंथी नृतक दल को सांत्वना पुरस्कार 3100 रुपए भी आयोजकों के द्वारा प्रदान किया जाएगा।सतनाम युवा मंच कसडोल के सदस्यों ने बताया कि कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कर ली गई है इस संबंध में समिति की बैठक रखी स्थानीय विश्राम गृह कसडोल नगर में राखी गई थी जिसमें प्रमुख रूप से विनोद बंजारे, डेविड साय, टेनिशन टंडन,प्रदीप डहरिया,हेमंत बघेल,मनीष महिलांगे,कमलेश महिलांगे,सुरेश मिरि,जीतराम नवरंगे सहित के सदस्य मौजूद थे।

Related Articles