भाटापारा: हटरी बाजार में बछड़े पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

भाटापारा। शहर के व्यस्त हटरी बाजार इलाके में एक बेजुबान जानवर के साथ क्रूरता का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने शराब के नशे में एक बछड़े पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

ये भी पढ़ें –CG Cabinet Breaking : मंत्रिपरिषद की बैठक खत्म, लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 13.11.2025 को रात्रि 09.00 बजे लगभग हटरी बाजार भाटापारा में एक बछड़े को चाकू से घायल कर दिया गया है, कि सूचना पर गौसेवकों की सहायता से बछड़े का प्रारंभिक इलाज करवाकर, उसे गौशाला में शिफ्ट किया गया है तथा अग्रिम कार्यवाही करते हुए तत्काल थाना भाटापारा शहर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 625/2025 धारा 325 बीएनएस एवं पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के 10 घंटे के भीतर आरोपी इमरान कुरैशी को हिरासत में लिया गया तथा घटना में प्रयुक्त एक चाकू भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है तथा आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। वर्तमान में बछड़े की हालत सामान्य है तथा उसका समुचित इलाज करते हुए सतत् मॉनिटरिंग की जा रही है। आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ पर उसके द्वारा उक्त घटना शराब के नशे में करना स्वीकार किया गया है।

आरोपी– इमरान कुरैशी उम्र 29 वर्ष निवासी हटरी बाजार सदर बाजार भाटापारा थाना भाटापारा शहर

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles