21 जनवरी को रायपुर में वामपंथ उग्रवाद की समीक्षा करेंगे अमित शाह , इस दौरान सीएम, गृहमंत्री समेत डीजीपी व अर्ध सैनिक बलों के आला अधिकारी रहेंगे मौजूद

246
21 जनवरी को रायपुर में वामपंथ उग्रवाद की समीक्षा करेंगे अमित शाह
21 जनवरी को रायपुर में वामपंथ उग्रवाद की समीक्षा करेंगे अमित शाह
kabaadi chacha

रायपुर . केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 21 जनवरी को रायपुर में वामपंथ उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) की समीक्षा करेंगे. इस समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा, डीजीपी अशोक जुनेजा समेत राज्य पुलिस और अर्ध सैनिक बलों के आला अधिकारी मौजूद होंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लंबे समय बाद हो रही इस बैठक को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि पिछली सरकार कांप्रोमाइज्ड रही. सरकार ने इस पर काम नहीं किया. समाज में इस विषय को लेकर बहुत दर्द है. नये सिरे से इस पर समीक्षा की जाएगी. नई शुरुआत करेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री समीक्षा करने आ रहे हैं.

गृहमंत्री शर्मा ने कहा, नक्सलवाद के मुद्दे पर हम सिर्फ पुलिसिंग ही नहीं बल्कि हर पक्ष में नये तरीके से रणनीति बनाएंगे. जो नौजवान भटक गए हैं उन्हें फिर से मुख्यधारा में शामिल करने का प्रयास करेंगे. अंदर जो कैंप है उसके सहारे ही स्कूल चल रहे हैं. जंगल के अंदर राशन दुकान चल रही है. मूलभूत जरूरतें कैंप के होने की वजह से ही पूरी हो पा रही है.

शर्मा ने कहा, जहां कैंप नहीं है वहां स्थिति ऐसी नहीं है. अंदर का व्यक्ति बाहर नहीं आ पा रहे, रोज़गार नहीं कर पा रहे, सड़कें नहीं बन रही, कोई बीमार हो तो अस्पताल तक नहीं आ पा रहे, बच्चे नहीं पढ़ पा रहे, इसे सब ठीक करेंगे.

IMG 20240420 WA0009
भगवान राम और हनुमान को साथ लेकर विधायक विकास उपाध्याय ने किया जनसंपर्क