बीजेपी मोवा मण्डल के रानी लक्ष्मी बाई वार्ड 10 के पार्षद कार्यालय में अटल बिहारी बाजपेई की पुण्यतिथि पर उनके छाया चित्र पर पुष्पांजलि,अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई


रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष, पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मोवा मंडल के अंतर्गत रानी लक्ष्मीबाई वार्ड क्रमांक 10 में स्थित पार्षद देवदत्त द्विवेदी के कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिला मंत्री विभाकर, मंडल अध्यक्ष मनीष नागोड़े, जोन अध्यक्ष गोपेश साहू, पार्षद देवदत द्विवेदी, पूर्व मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू, महामंत्री उमाशंकर साहू, महामंत्री मोनू साहू और सह मीडिया प्रभारी त्रिलोकी नाथ यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने अटल जी के सिद्धांतों और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यकर्ताओं ने अश्रुपूरित नेत्रों से अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को अविस्मरणीय बताया।

