Raipur City : 7 सितंबर रविवार को खुले रहेंगे मटन और चिकन मार्केट, बंद का आदेश रद्द, अब 8 को रहेगा बंद

Raipur City : रायपुर। रायपुर नगर पालिक निगम ने अनंत चतुर्दशी, पर्युषण संवत्सरी और उत्तम क्षमा के अवसर पर 7 सितंबर 2025 को मटन और चिकन मार्केट बंद रखने संबंधी अपने पूर्व आदेश को संशोधित करते हुए रद्द कर दिया है। अब यह प्रतिबंध केवल 6 और 8 सितंबर 2025 को ही लागू रहेगा।

 

ये भी पढ़ें –CG News : रेस्टोरेंट की बिरयानी में निकला कॉकरोच मामला, खाद्य एवं औषधि विभाग ने की कार्यवाही

 

पहले, नगर निगम ने 6 और 7 सितंबर को मार्केट बंद करने का आदेश जारी किया था। हालांकि, जमीयतुल कुरैश यूथ विंग ने इस संबंध में दिगंबर जैन समाज से स्पष्टीकरण मांगा। जैन समाज ने स्पष्ट किया कि 7 सितंबर को उनका कोई पर्व नहीं है, क्योंकि उनके मुख्य पर्व 6 और 8 सितंबर को पड़ रहे हैं।

इस स्पष्टीकरण के आधार पर, जमीयतुल कुरैश यूथ विंग ने रायपुर नगर निगम में आपत्ति दर्ज कराई। संगठन की आपत्ति पर संज्ञान लेते हुए, नगर निगम ने आदेश को संशोधित कर अब केवल 6 और 8 सितंबर के लिए ही मटन और चिकन मार्केट बंद करने का निर्देश जारी किया है।

यह निर्णय कुरैश जमात के अध्यक्ष हाजी अब्दुल सलाम कुरैशी के मार्गदर्शन और जमीयतुल कुरैश यूथ विंग के अध्यक्ष यसीम कुरैशी, सचिव मोहम्मद अफसार कुरैशी तथा उनकी पूरी टीम के प्रयासों से मटन और चिकन व्यापारियों को संभावित आर्थिक नुकसान से बड़ी राहत मिली है।

जमीयतुल कुरैश यूथ विंग ने इस सहयोग के लिए सभी संबंधित पक्षों का आभार व्यक्त किया है और व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए अपनी निरंतर प्रतिबद्धता दोहराई है।

Advertisement

Related Articles