LIVE UPDATE

भारतीय मजदूर संघ रायपुर के जिला मंत्री परमेश्वर कन्नौजे ने समस्त प्रदेशवासियों को दी नववर्ष की बधाई

रायपुर। भारतीय मजदूर संघ (BMS) रायपुर के जिला मंत्री परमेश्वर कन्नौजे ने समस्त प्रदेशवासियों, विशेषकर श्रमिक बंधुओं और कर्मचारी जगत को नववर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

परमेश्वर कन्नौजे ने कहा कि आने वाला नया वर्ष सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि प्रदेश का मजदूर वर्ग और कर्मचारी समाज निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे।

जिला मंत्री ने कहा, “मजदूर देश के निर्माण की रीढ़ हैं। मेरी कामना है कि यह नया वर्ष श्रमिकों के अधिकारों के संरक्षण और उनके जीवन स्तर में सुधार का वर्ष साबित हो। हम संकल्प लें कि राष्ट्र हित और उद्योग हित के साथ-साथ श्रमिक हित में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles