भारतीय मजदूर संघ रायपुर के जिला मंत्री परमेश्वर कन्नौजे ने समस्त प्रदेशवासियों को दी नववर्ष की बधाई

रायपुर। भारतीय मजदूर संघ (BMS) रायपुर के जिला मंत्री परमेश्वर कन्नौजे ने समस्त प्रदेशवासियों, विशेषकर श्रमिक बंधुओं और कर्मचारी जगत को नववर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
परमेश्वर कन्नौजे ने कहा कि आने वाला नया वर्ष सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि प्रदेश का मजदूर वर्ग और कर्मचारी समाज निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे।
जिला मंत्री ने कहा, “मजदूर देश के निर्माण की रीढ़ हैं। मेरी कामना है कि यह नया वर्ष श्रमिकों के अधिकारों के संरक्षण और उनके जीवन स्तर में सुधार का वर्ष साबित हो। हम संकल्प लें कि राष्ट्र हित और उद्योग हित के साथ-साथ श्रमिक हित में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।









