Bhilai Durg News : पं. प्रदीप मिश्रा की कथा के लिए ट्रैफिक प्लान जारी,फॉरेस्ट एवेन्यू मार्ग रहेगा पूरी तरह बंद

भिलाई, दुर्ग। औद्योगिक नगरी भिलाई शिव भक्ति के रंग में सराबोर होने के लिए तैयार है। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी के मुखारविंद से शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह आध्यात्मिक महोत्सव 30 जुलाई 2025 से 5 अगस्त 2025 तक भिलाई के प्रतिष्ठित जयंती स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न हिस्सों से लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की प्रबल संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए, दुर्ग जिला यातायात पुलिस ने एक व्यापक और सुविचारित यातायात प्रबंधन योजना तैयार की है, ताकि कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था सुगम और सुरक्षित बनी रहे।

ये भी पढ़ें –UPI यूजर्स ध्यान दें! 1 अगस्त 2025 से बदल रहे हैं ये बड़े नियम, जानें आप पर क्या होगा असर

आयोजन की विशालता को देखते हुए, यातायात पुलिस ने कुछ प्रमुख मार्गों पर आवागमन को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है। जारी एडवाइजरी के अनुसार, उतई तिराहा से लेकर जवाहर उद्यान चौक तक जाने वाला फॉरेस्ट एवेन्यू मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा।

यातायात प्रबंधन हेतु रूट, पार्किंग एवं डायवर्शन प्लान निर्धारित किया गया है। सभी वीआईपी पासधारी वाहनों को बेरोजगार तिराहा से प्रवेश लेकर अपने वाहन शहीद पार्क के सामने निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़ा करने हेतु निर्देशित किया गया है।

उतई तिराहा से जवाहर उद्यान चौक (फॉरेस्ट एवेन्यू मार्ग) तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। जयंती स्टेडियम कटिंग (फॉरेस्ट एवेन्यू मार्ग) से कथा स्थल तक श्रद्धालुओं का पैदल आवागमन भी प्रतिबंधित रहेगा।

रायपुर, चरोदा एवं भिलाई-03 की ओर से आने वाले वाहन टाटीबंध, कुम्हारी, पावर हाउस चौक, पावर हाउस अंडरब्रिज, मूर्गा चौक होते हुए भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 अथवा सेक्टर-6 पुलिस ग्राउंड पार्किंग में अपने वाहन खड़ा कर कथा स्थल तक पैदल पहुंचेंगे। बेमेतरा, धमधा एवं दुर्ग की दिशा से आने वाले वाहन धमधा, धमधा नाका ओवरब्रिज, ग्रीन चौक, राजेन्द्र पार्क, वाय सेप ब्रिज, सेक्टर-9 चौक होते हुए सेक्टर-7 स्कूल ग्राउंड या सेक्टर-6 पुलिस ग्राउंड पार्किंग में वाहन खड़ा कर सकेंगे।

राजनांदगांव एवं बालोद की ओर से आने वाले श्रद्धालु पुलगांव चौक, जेल तिराहा, डीपीएस चौक, भिलाई निवास कटिंग होकर हेलीपैड ग्राउंड या फुटबॉल ग्राउंड पार्किंग में वाहन खड़ा कर कथा स्थल तक पहुंच सकते हैं। इसी प्रकार, धमतरी एवं पाटन की ओर से आने वाले श्रद्धालु उतई, उतई तिराहा, डीपीएस चौक, भिलाई निवास कटिंग होकर हेलीपैड या फुटबॉल ग्राउंड पार्किंग में वाहन खड़ा करने के पश्चात पैदल कथा स्थल पर पहुंच सकते हैं। सम्पूर्ण आयोजन अवधि में उक्त क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

श्रद्धालुओं से अपील है कि असुविधा से बचने हेतु निर्धारित मार्गों एवं पार्किंग व्यवस्था का पालन करें तथा यातायात पुलिस के निर्देशों का सहयोगपूर्वक पालन करते हुए आयोजन की गरिमा बनाएं रखने अपील किया गया है।

Advertisement

Related Articles