बड़ा एक्शन : 22 आबकारी अधिकारी निलंबित


रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) द्वारा मामले में चार्जशीट पेश किए जाने के बाद, वाणिज्य कर (आबकारी) विभाग ने 22 अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।


ये भी पढ़ें –CG : दोस्ती का खूनी अंत, मोबाइल के विवाद में दोस्तों ने ही दोस्त को पत्थर से कुचलकर मार डाला, 3 गिरफ्तार
EOW द्वारा अदालत में पेश की गई चार्जशीट में यह खुलासा किया गया है कि इन आबकारी अधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए 88 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध कमाई की। पिछले दिनों EOW ने रायपुर की विशेष अदालत में आबकारी अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी।

EOW की चार्जशीट में लगे गंभीर आरोपों को संज्ञान में लेते हुए आबकारी विभाग ने इसे शासकीय सेवा नियमों का घोर उल्लंघन और गंभीर कदाचार माना। इसी आधार पर विभाग ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए 22 अधिकारियों के खिलाफ निलंबन का आदेश जारी कर दिया। इस अचानक हुई बड़ी कार्रवाई से पूरे आबकारी विभाग में हड़कंप मच गया है।
देखें आदेश