एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, डिवाइडर से टकराई कार, दो की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

मैनपुरी। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस भीषण हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सैफई के आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

 

ये भी पढ़ें –CG : मॉल के स्पा सेंटरों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 संचालिकाएं गिरफ्तार, भेजा गया जेल

 

घटना करहल थाना क्षेत्र के पास माइलस्टोन 90 की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे एक कार लखनऊ से आगरा की ओर जा रही थी। तभी अचानक चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार तेज गति से डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान सागर कपूर (35), पुत्र अजय कपूर, निवासी गोविंद नगर, कानपुर और जितेंद्र आहूजा (45), पुत्र अमृतलाल, निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। वहीं, घायलों में दुर्गा प्रसाद सैनी उर्फ वीरू, निवासी गंगागंज पनकी, कानपुर और राजेश ओझा, निवासी राधानगर, कानपुर शामिल हैं।

घटना की सूचना मिलते ही करहल थाने के प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी और अपराध निरीक्षक कैलाश बाबू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस ने तुरंत बचाव कार्य शुरू करते हुए घायलों को कार से बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए उत्तर प्रदेश ग्रामीण आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान, सैफई में भर्ती कराया।

प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सैफई अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है और मृतकों व घायलों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

Advertisement

Related Articles