Breaking news ….छत्तीसगढ़ में बड़ा 15 मई तक लॉकडाउन…..रायपुर दुर्ग छोड़ शेष जिलों में छूट

66

राज्य सरकार ने लॉकडाउन की अवधि पंद्रह मई तक बढ़ा दी है। इस अवधि में बस्तर संभाग के लिए विशेष हिदायत है कि वहाँ नया वेरिएंट मिला है जिसका फैलना बेहद ख़तरनाक है, इसलिए वहाँ लॉकडाउन सख़्ती से लागू किया जाए और सीमा पूरी तरह सील कर दी जाए।
दो श्रेणियों में छूट दी गई है जिसे A और B कहा गया है। रायपुर और दुर्ग दो ऐसे शहर हैं जहां दोनों श्रेणियों की छूट उपलब्ध होगी। हालाँकि पूरे प्रदेश में रविवार को सख़्ती से लॉकडाउन होगा।
रायपुर दुर्ग छोड़ कर शेष प्रदेश में कृषि क्षेत्र की दुकानें रिपेयरिंग,किराना दुकान डेली निड्स की होम डिलेवरी ( केवल मोहल्ले में ) कोरियर सर्विस,इलेक्ट्रिश्यन प्लंबर और इनसे जुड़ी दुकानें खुलेंगी, पेट्रोल पंप सबके लिए.. पोल्ट्री माँस आटा चक्की खुलेंगे,रजिस्ट्री ऑफिस पचास प्रतिशत के साथ काम करेंगे पीडब्ल्यूडी एरिगेशन शाम पाँच बजे तक काम करेंगे।
रायपुर दुर्ग के लिए ये छूटें अतिरिक्त रुप से मिलेंगी जिनमें स्टेशनरी बाईक रिपेयर होटल से होम डिलेवरी.. प्रायवेट निर्माण सेक्टर चालू .. लॉंड्री सर्विस खुलेंगे।
जो प्रतिबंधित पूरे प्रदेश में उनमेहैं -मार्केट धार्मिक स्थल स्कुल कॉलेज दारु दुकान पर्यटन क्षेत्र सडक किनारे दुकानें मंडी पार्क जिम और किसी प्रकार की सामुदायिक भीड नहीं होगी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
बहुद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं ड्रेसर भर्ती का दस्तावेज सत्यापन अपरिहार्य कारणों से स्थगित