Breaking news ………विधायकों को किडनैप कर रहे है एकनाथ शिंदे – संजय राउत

112
images 66
images 66
kabaadi chacha

महाराष्ट्र में सियासत घमासान के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे  और उनके बागी नेता एकनाथ शिंदे  अब खुलकर एक-दूसरे के सामने खड़े हो गए हैं. इन दोनों नेताओं के बीच खींचतान से आज महाराष्ट्र में गहमागहमी बढ़ने के आसार है. शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जारी है. आज होने वाली इस बैठक में शामिल होने के लिए सतारा के जिला प्रमुख चंद्रकांत जाधव  शिवसेना भवन पहुंचे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 जिला प्रमुखों के बैठक में भी वह मौजूद थे हालांकि आज की बैठक का उद्देश कुछ और है. आज कई वरिष्ठ नेता इस बैठक में शामिल होंगे. वहीं, पुणे में बागी विधायक तनाजी सावंत के दफ्तर में हुए तोड़फोड़ के बारे में चंद्रकांत जाधव ने बताया कि यह केवल एक्शन का रिएक्शन है. उन्होंने कहा कि शिवसेना की भाषा में सभी विधायकों को जवाब दिया जायेगा और इसी वजह से यह रिएक्शन अब राज्य में हर जगह दिखेगा.

आपको बता दें कि शिवसैनिकों ने आज पुणे में शिवसेना विधायक तानाजी सावंत के दफ्तर में जमकर तोड़फोड़ की. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने ना केवल उनके दफ्तर बल्कि उनकी दुकानों में भी तोड़फोड़ की. शिवसैनिकों ने तानाजी सावंत के दफ्तरऔर दुकानों पर गद्दार भी लिखा है. तानाजी सावंत एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी में मौजूद हैं. शिवसेना की इस कार्रवाई के बाद बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र के गृह मंत्री समेत महाराष्ट्र के डीजीपी को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने उनके समर्थक विधायकों और उनके परिवारों को दी गई सुरक्षा को हटाए जाने को अवैध करार दिया है

वहीं, एकनाथ शिंदे के इस आरोप पर शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि किसी भी विधायक की सुरक्षा वापस नहीं ली गई है. संजय राउत ने बागी विधायक के दफ्तर और दुकान पर शिवसैनिकों के इस हमले को लेकर कहा कि महाराष्ट्र के लोगों में गुस्सा है. उन्होंने कहा महाराष्ट्र में ऐसा नहीं चलता है, गुस्सा रहना भी चाहिए. राउत ने कहा कि ये शिवसेना की आग है और हम इस आग को कभी बुझने नहीं देते हैं. बाला साहेब ठाकरे ने हमसे ये कहा है. ये राख नहीं होनी चाहिए. संजय राउत ने एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि आप हमारे विधायकों को किडनैप करेंगे, उन्हें सुरक्षा देंगे और हम अपना गुस्सा नहीं निकालेंगे? ऐसा कैसे हो सकता है? क्या हम नामर्द हैं, हम नामर्द नहीं हैं. उन्हें कहा पार्टी पर कब्जा मत करो. अगर कब्जा करोगे तो तलवार का जवाब तलवार से दिया जाएगा.

IMG 20240420 WA0009
बसपा ने छत्तीसगढ़ विस चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की