BREAKING NEWS:-24 घंटे में रायपुर में सर्वाधिक 1405 नए कोरोना मरीज,प्रशासन की हाई लेवल मीटिंग शुरू,लॉकडाउन लगाने पर हो सकता हैं बड़ा फैसला…!

85

रायपुर| प्रदेश में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, यहां आए दिन कई नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। वहीं मौतों के आंकड़ो में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। हालात को देखते हुए आज जिला प्रशासन की हाई लेवल मीटिंग शुरू हो गई है। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री समेत रायपुर जिले के प्रभारी रविंद्र चौबे, कलेक्टर, एसपी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद है।वहीं कायास लगाया जा रहा है कि लॉकडाउन को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।बता दें कि रोजाना 4 हजार के उपर मरीज मिलने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। वहीं पिछले 24 घंंटे में रायपुर से 1405 सर्वाधिक मरीज, दुर्ग से 964, राजनांदगांव से 241, बालोद से 80, बेमेतरा से 20, कबीरधाम से 60, धमतरी से 108, बलौदा बाजार से 67, महासमुंद से 188, गरियाबंद से 81, बिलासपुर से 244, रायगढ़ से 103, कोरबा से 112, जांजगीर-चांपा से 66, मुंगेली से 12, जीपीएम से 21, सरगुजा से 145, कोरिया से 41, सूरजपुर से 74, बलरामपुर से 8, जशपुर से 65, बस्तर से 9, कोंडागांव से 3, दंतेवाड़ा से 4, सुकमा से 2, कांकेर से 40, नारायणपुर से 7, बीजापुर से 2, अन्य राज्य से 2 मरीजों की पहचान की गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
छत्तीसगढ़ की भूगर्भिक संरचना के बारे में जानिए