BREAKING NEWS C.G:-जिले में 9 से 14 अप्रैल तक सभी शासकीय और निजी बैंक रहेंगे बंद, कलेक्टर ने दिया आदेश

70

दुर्ग|प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के खतरे के बीच दुर्ग में आज लॉकडाउन का दूसरा दिन है। दुर्ग में लॉकडाउन सख्त किए जा रहे है। जिसके चलते जिले के सभी शासकीय और निजी बैकं बंद रहेंगे। बता दें कि 9 अप्रैल से 14 अप्रैल तक बंद के आदेश जारी कर दिए गए हैं। वहीं इस दौरान एटीएम की सुविधा चालू रहेगी। कलेक्टर ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के ​अनुसार दुर्ग में 14 अप्रैल तक अब बैंक भी बंद रहेंगे। हालांकि एटीएम सेवाच संचालित रहेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपको बता दें दुर्ग जिले में पहले ही 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया है। इस बीच अब बैंक को भी 9 से 14 अप्रैल तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में बुधवार को 10310 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 2609 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 53 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4469 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

बुधवार को 10310 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 96 हजार 579 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 33 हजार 227 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 58883 हो गई है।

IMG 20240420 WA0009
अब शादी में सिर्फ 10 मेहमान हो सकेंगे शामिल, तमाम आयोजनों पर पाबंदी, जानें किसकी अनुमति ?