सेवा पखवाड़ा में होगा विविध कार्यक्रमों का आयोजन: सोनी


रायपुर। भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा छत्तीसगढ़ द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम करेगी। भाजपा प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आगामी तीन सितंबर को छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रदेशस्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई है, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राधामोहन अग्रवाल विशेष रूप से रायपुर आएंगे।
भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री सोनी ने बताया कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत 17 सितंबर को प्रधानमंत्री का 75वाँ जन्मदिन है। इस पखवाड़े में सेवा के अनेक कार्य किए जाते हैं। इस बार का कार्यक्रम बहुत विस्तारित और जन भागीदारी के साथ बड़ी संख्या में अनेक गतिविधियाँ छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सभी समाज को उसमें सहभागी बनाते हुए आयोजित की जाएंगीं। इस दौरान रक्तदान शिविर, युवा मैराथन सभी स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे जिसमें जनता को निरूशुल्क चिकित्सा की सुविधा मिलेगी। स्वच्छता के कार्यक्रम ग्राम, जिला, मंडल स्तर पर किए जाएंगे जिसमें नदियों, तालाबों, महापुरुषों के प्रतिमा स्थल की सफाई की जाएगी। इसके साथ ही विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जो केन्द्रीय संगठन द्वारा तय है।


