CG : बेरोजगार युवाओं के लिए निजी क्षेत्र में रोजगार के लिए अच्छा अवसर
तकनीकी एवं बैंकिंग क्षेत्र में 230 विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु प्लेसमेंट कैंप 30 जुलाई को


गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए निजी क्षेत्र में रोजगार के लिए अच्छा अवसर है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र टीकरकला गौरेला के सहयोग से तकनीकी एवं बैंकिंग क्षेत्र में 230 विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु 30 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया जा रहा है। दसवीं, बारहवीं, एवं ग्रेजुएट उत्तीर्ण युवक अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड एवं सभी शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकसूची-प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं छाया प्रति के साथ कैंप में उपस्थित हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें –3 पंचायत सचिव निलंबित, 3 जनपद सीईओ को संभागायुक्त ने जारी किया शोकॉज नोटिस
अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र टीकरकला गौरेला से संपर्क भी कर सकते हैं। कैंप में वेदांता स्किल स्कूल बालको नगर कोरबा द्वारा फिटर, इलेक्ट्रिशियन, होटल मैनेजमेंट एवं मोबाइल रिपेयरिंग में प्रशिक्षण के बाद नियोजन हेतु 160 पदों पर, एनआईआईटी स्मृति नगर भिलाई द्वारा रिलेशनशिप मैनेजर आईसीआईसीआई बैंक के 30 पद, आरोबी असिस्टेंट मैनेजर एक्सिस बैंक के 20 पद एवं असिस्टेंट मैनेजर एचडीएफसी बैंक के 20 पदों पर भर्ती की कार्रवाई की जाएगी।

