LIVE UPDATE

CG में पिता पुत्र की मौत, मरे हुए मेंढक को निकालने कुएं में उतरे पिता-पुत्र की मौत, जांच में जुटी पुलिस

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सीपत क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ ग्राम उनी में एक मरे हुए मेंढक को निकालने के लिए कुएं में उतरे 15 वर्षीय किशोर और उसे बचाने गए उसके पिता की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसकी रिपोर्ट से मौत के असली कारणों का खुलासा होगा।

ये भी पढ़ें –छत्तीसगढ़ में मानसून का रौद्र रूप, 8 और 9 जुलाई को रायपुर – दुर्ग – बिलासपुर संभाग में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी

जानकारी के अनुसार, सीपत के ग्राम उनी निवासी कैलाश दास गोस्वामी, जो पेशे से ड्राइवर थे, सोमवार शाम अपने घर पर थे। उनके 15 वर्षीय बेटे अंशु ने आंगन के कुएं से बदबू आने की बात कही। झांकने पर पता चला कि कुएं में एक मेंढक मरा पड़ा है। इसी मेंढक को बाहर निकालने के लिए अंशु शाम करीब पांच बजे कुएं में उतर गया।

कुएं में उतरते ही वह अचानक बेसुध होकर गिर पड़ा। बेटे को बेसुध होते देख, पिता कैलाश दास अपनी जान की परवाह किए बिना उसे बचाने के लिए तुरंत कुएं में उतर गए। लेकिन दुर्भाग्यवश, वह भी कुएं के अंदर बेसुध हो गए।

जब काफी देर तक दोनों बाहर नहीं आए, तो परिजनों ने कुएं में झांककर देखा। अंदर का मंजर देख उनके होश उड़ गए; दोनों निर्जीव पड़े थे। परिवार वालों ने तुरंत सीपत थाना पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से सोमवार देर रात दोनों के शवों को कुएं से बाहर निकाला। सीपत थाना प्रभारी ने बताया कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। कुएं में एक सबमर्सिबल पंप भी लगा था, जिससे करंट लगने की आशंका है। इसके अलावा, बंद कुओं में अक्सर बनने वाली जहरीली गैस भी मौत का कारण हो सकती है।

पुलिस ने मंगलवार सुबह दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पिता-पुत्र की मौत की असली वजह सामने आ पाएगी। इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles