महासमुंद। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु. अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केसरी द्वारा गंभीर अपराध के प्रकरणो में त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी गिरफ्तारी कर अग्रिम कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर उक्त निर्देशों का पालन करते हुए निरीक्षक आशीष वासनिक थाना प्रभारी बसना के मार्गदर्शन में दिनाँक 29/08/2023 को प्रार्थिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक घटना समय 27/08/2023 के रात्रि 10-45 बजे प्रार्थिया के मकान के पास बने शौचालय ग्राम बडेडाभा में उनकी नाबालिक पुत्री उम्र करीबन 17 साल 05 माह के साथ आरोपी यशवंत कोसरिया पिता परमानंद कोसरिया उम्र 19 साल निवासी बडेडाभा द्वारा जबरदस्ती बलात्कार किया है।

रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना बसना में अपराध क्रमांक 457/2023 धारा 376(2)(n) IPC एवं 6 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान प्रकरण के आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर पतासाजी कर आरोपी यशवंत कोसरिया निवासी बडेडाभा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दिनांक घटना समय को अपराध घटित करना कबूल करने से आरोपी यशवंत कोसरिया पिता परमानंद कोसरिया उम्र 19 साल निवासी बडेडाभा थाना बसना जिला महासमुंद को विधिवत दिनांक 29/08/2023 के 20-40 बजे गिरफ्तार किया जाकर आरोपी को ज्यूडिसियल रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।
