CG Big News : एसीबी की बड़ी कार्यवाही, रायपुर में बिजली विभाग के सहायक अभियंता और कोरबा में पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

CG Big News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अलग-अलग प्रकरणों में लोकसेवकों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इनमें से एक प्रकरण जिला रायपुर से है, जिसमें बिजली विभाग के सहायक अभियंता को रिश्वत लेते पकड़ा गया, और दूसरा प्रकरण जिला कोरबा से है, जिसमें पटवारी ने रिश्वत ली थी।

 

ये भी पढ़ें –CG Crime : जलाराम बेकरी में नकली नोट से खरीदारी, आरोपी गिरफ्तार

 

जिला रायपुर में बिजली विभाग के सहायक अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार

प्रार्थी बी. शिवाजी राव निवासी चरोदा, भिलाई द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर में शिकायत की गई कि उसके द्वारा एसी सर्विस के व्यवसाय चालू करने हेतु 12 किलोवाट थ्री-फेस बिजली कनेक्शन की आवश्यकता होने से छ0ग०राज्य विद्युत वितरण कंपनी चंगोराभाठा जोन में आवेदन किया गया।

थ्री-फेस बिजली कनेक्शन देने के एवज में छ0ग०राज्य विद्युत वितरण कंपनी चंगोराभाठा जोन में पदस्थ सहायक अभियंता प्रवीण साहू के द्वारा 25,000 रू. रिश्वत की मांग की गई। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था, बल्कि उसे रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। अतः शिकायत के सत्यापन पश्चात एसीबी रायपुर द्वारा ट्रेप आयोजित कर आज दिनांक 21.04.2025 को रिश्वत की राशि 25,000 रू. लेते हुये सहायक अभियंता प्रवीण साहू को रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की जा रही है।

जिला कोरबा में पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

प्रार्थी समर सिंह, निवासी दुल्लापुर पाली, जिला कोरबा द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में शिकायत की गई थी कि वह 40 वर्षों से ग्राम दुल्लापुर में करीब सवा तीन एकड़ जमीन पर काबिज होकर खेती कर रहा है। राजस्व रिकार्ड में प्रार्थी का नाम ऑनलाइन दर्ज करने के एवज में पाली में पदस्थ पटवारी सुल्तान सिंह बंजारा के द्वारा 25,000 रू. रिश्वत की मांग की गई। प्रार्थी पटवारी को रिश्वत नहीं देना चाहता था, बल्कि उसे रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था।

अतः शिकायत के सत्यापन पश्चात एसीबी बिलासपुर द्वारा ट्रेप आयोजित कर आज दिनांक 21.04.2025 को रिश्वत के प्रथम किश्त 10,000 रू. लेते हुये पटवारी सुल्तान सिंह बंजारा को रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की जा रही है।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles