CG Crime : 4 साल पुराने अंधे कत्ल का सनसनीखेज खुलासा, बेटी ही निकली पिता की कातिल, दो साथियों संग मिलकर शराब में चूहा मार दवाई मिला कर की हत्या


जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले की बलौदा पुलिस ने चार साल पुराने एक अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए एक सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मृतक की बेटी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने मिलकर हत्या की खौफनाक साजिश रची थी। जमीन के बंटवारे और घरेलू कलह से तंग आकर बेटी ने ही अपने पिता की हत्या के लिए दो लोगों को सुपारी दी थी।
यह भी पढ़ें – श्याम नगर में युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला?
मामले का खुलासा तब हुआ जब 8 नवंबर 2020 को पंतोरा चौकी क्षेत्र के बिछलवा नरवा और छाता जंगल के पास एक जली हुई अज्ञात लाश मिली थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की और शव की पहचान ग्राम बगडबरी निवासी भूखल रोहिदास के रूप में हुई। उस समय हत्या के कारणों और आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल सका था, जिससे यह मामला एक “अंधा कत्ल” बनकर रह गया था।
दूसरे अपराध ने खोला 4 साल पुराना राज

इस मामले में सफलता तब मिली जब 24 जुलाई 2025 को चकरभाठा थाने में एक अन्य मामले में गिरफ्तार आरोपी राजा बाबू खुंटे से पूछताछ की जा रही थी। पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि उसने अपने साथी पुरूषोत्तम खुंटे के साथ मिलकर भूखल रोहिदास की हत्या की थी। यह हत्या उसने मृतक की बेटी राजिम उर्फ रजनी बाई के कहने पर की थी। इस कबूलनामे के बाद बलौदा पुलिस ने चार साल पुरानी फाइल को फिर से खोला और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
बेटी ने रची थी पिता के कत्ल की साजिश
पुलिस जांच में पता चला कि मृतक भूखल रोहिदास की बेटी राजिम बाई उर्फ रजनी ही इस पूरी साजिश की मास्टरमाइंड थी। रजनी अपने पिता द्वारा जमीन का बंटवारा न करने, शराब बेचने पर लड़ाई-झगड़ा करने और उस पर शक करने से परेशान थी। इसी से छुटकारा पाने के लिए उसने एक खौफनाक साजिश रची और पुरूषोत्तम खुंटे व राजाबाबू खुंटे को पैसे का लालच देकर अपने पिता को रास्ते से हटाने के लिए तैयार किया।
नृशंसतापूर्वक की गई थी हत्या
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने योजना के तहत भूखल रोहिदास को अपनी पल्सर मोटरसाइकिल पर बैठाकर छाता जंगल के पास ले गए। वहां उन्होंने पहले भूखल के शराब में चूहा मारने की दवा मिलाकर उसे पिलाया। जब वह बेहोश होने लगा तो उसके सिर पर पत्थर से वार किया और पहचान मिटाने के लिए उसके शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), 201 (सबूत मिटाना), 120बी (आपराधिक षड्यंत्र) और 34 (सामान्य आशय) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
राजाबाबू खुंटे, उम्र 24 वर्ष, निवासी कुरमा, थाना बलौदा
पुरूषोत्तम खुंटे, उम्र 28 वर्ष, निवासी कुरमा, थाना बलौदा
राजिम उर्फ रजनी बाई रोहिदास, निवासी बगडबरी, थाना बलौदा
इस सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी बलौदा राजीव श्रीवास्तव, चौकी प्रभारी पंतोरा उनि दिलीप सिंह और उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

