CG Crime : पैसों के विवाद में दोस्त ही बना दोस्त का कातिल, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया आरोपी को गिरफ्तार

दुर्ग। जिले के धमधा थाना क्षेत्र में एक मजदूर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शराब के नशे में पैसों के लेनदेन को लेकर हुए मामूली विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि एक दोस्त ने ही अपने साथी मजदूर की पत्थर से सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी। इस जघन्य हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाते हुए धमधा पुलिस ने अपनी सक्रियता का परिचय दिया और रिपोर्ट दर्ज होने के महज 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, मामला ग्राम जाताघर्रा और कन्हारपुरी के बीच का है, जहाँ एक पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। 18 जुलाई 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि निर्माणाधीन पुल के पास पानी से भरे एक गड्ढे में एक व्यक्ति का शव चित अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने शव को बाहर निकलवाया और उसकी शिनाख्त मानसिंग वल्के (उम्र 40 वर्ष), निवासी ग्राम रामघडी, जिला बालाघाट (मध्यप्रदेश) के रूप में की।

पहली नजर में मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस के शक को यकीन में बदल दिया। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मानसिंग की मौत सिर के पिछले हिस्से में किसी ठोस और भारी वस्तु से किए गए प्राणघातक हमले के कारण हुई है। इस खुलासे के बाद धमधा थाना में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत हत्या का अपराध क्रमांक 96/2025 दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई।

जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के साथ काम करने वाले अन्य मजदूरों से पूछताछ शुरू की। इसी क्रम में पुलिस का शक मृतक के ही साथी और हमवतन कैलाश बिसेन पर गहराया। पुलिस ने कैलाश को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की, तो वह टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपी कैलाश बिसेन ने बताया कि वह और मृतक मानसिंग पुल निर्माण स्थल पर ही झोपड़ी बनाकर रहते थे। 17 जुलाई की रात करीब 7 बजे दोनों ने साथ में शराब पी। शराब पीने के बाद दोनों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही हाथापाई और मारपीट में बदल गई। इसी बीच गुस्से से तमतमाए कैलाश ने मानसिंग को जान से मारने की नीयत से पास में पड़े बोल्डर-पत्थर के ढेर से एक भारी पत्थर उठाया और मानसिंग के सिर पर पूरी ताकत से वार कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से मानसिंग की मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी कैलाश बिसेन (उम्र 40 वर्ष), पिता औसिलाल बिसेन, पिपरटोला, जिला बालाघाट (मध्यप्रदेश) को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। धमधा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है।

Advertisement

Related Articles