CG Crime : 20 वर्षीय युवक के अंधे कत्ल का खुलासा, लूट का विरोध करने पर उतारा था मौत के घाट

CG Crime : दुर्ग। दुर्ग जिले की उतई पुलिस ने पिछले हफ्ते हुई 20 वर्षीय युवक की अंधी हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक अपचारी बालक सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने लूटपाट का विरोध करने पर युवक की पेचकश और चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। आरोपियों ने सुनसान रास्तों पर लूटपाट करने के लिए एक संगठित गिरोह बना रखा था।

ये भी पढ़ें –CG Baarish Alert : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट

क्या है पूरा मामला?

मामला 3 जुलाई 2025 की रात का है, जब दुण्डेरा-मोरिद मेनरोड पर नहर के पास ग्राम जंजगिरी निवासी राजकुमार यादव (20 वर्ष) पर अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया था। राजकुमार के सिर, सीने और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई थीं। इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। इस पर थाना उतई में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

ऐसे आरोपियों तक पहुंची पुलिस

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कई विशेष टीमों का गठन किया। जांच के दौरान एक अहम गवाह ने बताया कि घटना वाली रात उसे भी एक स्कॉर्पियो सवार युवकों ने लूटने के लिए दौड़ाया था। वहीं, मृतक राजकुमार ने भी अपने मरणासन्न कथन में स्कॉर्पियो वाहन का जिक्र किया था।

इसी सुराग के आधार पर पुलिस ने इलाके के 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और लगभग 1500 मोबाइल नंबरों के टॉवर लोकेशन की तकनीकी जांच की। इस गहन पड़ताल के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में सफल रही।

पूछताछ में हुआ सनसनीखेज खुलासा

पकड़े गए आरोपी लोकेश सारथी ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथियों राजकिशोर, आकाश, महाराजा देवार और उमेश टण्डन के साथ स्कॉर्पियो से घूम रहा था। रास्ते में उन्होंने राजकुमार को स्कूटी रोककर फोन पर बात करते देखा। वे उसका मोबाइल छीनने लगे, लेकिन राजकुमार ने इसका कड़ा विरोध किया। हाथापाई के दौरान राजकुमार उन पर भारी पड़ने लगा, जिसके बाद स्कॉर्पियो में बैठे अन्य साथी भी उतर गए।

आरोपियों ने राजकुमार के साथ मारपीट की। इसी बीच महाराजा देवार ने पेचकश से उसकी छाती पर वार कर दिया, जबकि लोकेश और आकाश ने चाकू से उसके पेट और पैरों पर कई वार किए। इसके बाद वे उसका मोबाइल और कुछ पैसे लूटकर फरार हो गए। इसी रात उन्होंने धौराभाठा मोड़ के पास एक हाईवा ड्राइवर को भी चाकू दिखाकर उसका मोबाइल और पर्स लूट लिया था।

पैसे के लिए बनाते थे योजना

आरोपियों ने कबूल किया कि वे पैसों की जरूरत होने पर सुनसान रास्तों को चुनकर लूटपाट की योजना बनाते थे। घटना से पहले पैसों का इंतजाम करने के लिए आरोपी निखिल ठाकुर ने अपनी मां का मोबाइल भी 3000 रुपये में गिरवी रखा था।

गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

लोकेश सारथी उर्फ भांचा (19 वर्ष)

राजकिशोर वैष्णव उर्फ छोटू (20 वर्ष)

उमेश टण्डन (19 वर्ष)

निखिल ठाकुर उर्फ विक्की चौधरी

एक अपचारी बालक

आरोपियों की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो गाड़ी, एक चाकू और लूटा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है और उनकी गैंग हिस्ट्रीशीट तैयार की जा रही है। इस सफल कार्यवाही में थाना उतई, रानीतराई और एसीसीयू की टीम की भूमिका सराहनीय रही।

Advertisement

Related Articles