LIVE UPDATE

CG Crime News : पति ने नगर सैनिक पत्नी की गला दबाकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

CG Crime News : गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के पांडुका थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका ओमिका ध्रुव नगर सैनिक के पद पर कार्यरत थीं।

 

ये भी पढ़ें –Raipur Crime : कुत्ता खरीदने के लिए पैसे न मिलने पर सनकी बेटे ने हथौड़े से मां की हत्या की, पत्नी को भी किया घायल

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 12 अप्रैल 2025 को ग्राम विजयनगर राउत डेरा के समीप सरगी जंगल में एक महिला का शव बरामद हुआ। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उप निरीक्षक जयप्रकाश नेताम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। शव की पहचान ओमिका ध्रुव निवासी मुरमुरा थाना पांडुका के रूप में की गई।

मृतका की मां के अनुसार, ओमिका ने वर्ष 2014 में गांव के ही युवक सोहन राम साहू से अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था। लेकिन शादी के कुछ वर्षों बाद से ही दोनों के बीच रिश्ते में खटास आ गई थी।

पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपी सोहन राम साहू अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। इसी शक के चलते उसने ओमिका को बहाने से जंगल ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी और शव को वहीं छोड़कर फरार हो गया।

गरियाबंद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सोहन राम साहू को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी
नाम:सोहन राम साहू
पिता: खोरबाहरा साहू
उम्र: 33 वर्ष
निवासी:मुरमुरा, थाना पांडुका, जिला गरियाबंद

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles