CG CRIME NEWS : परिवारिक जमीन विवाद चलते सास ससुर ने 19 साल नवविवाहित बहु को उतारा मौत के घाट

483
जमीन विवाद चलते सास ससुर ने 19 साल नवविवाहित बहु को उतारा मौत के घाट
जमीन विवाद चलते सास ससुर ने 19 साल नवविवाहित बहु को उतारा मौत के घाट
kabaadi chacha
CG CRIME NEWS : परिवारिक जमीन विवाद चलते सास ससुर ने 19 साल नवविवाहित बहु को उतारा मौत के घाट

CG CRIME NEWS : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले चौकी बेलगहना थाना कोटा क्षेत्र में जमीन विवाद के चलते सास ससुर ने अपनी 19 वर्षीय नवविवाहिता बहु की हत्या कर दी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मिली जानकारी के अनुसार चौकी बेलगहना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खोंगसरा बंधियापारा में दिनांक 13-14.01.2024 की दरम्यानी रात सूचक भवन सिंह मरकाम की बहू श्रीमती खुशबू यादव उर्फ हीना यादव की कमरे के अन्दर बिस्तर में अज्ञात कारण से मृत्यु हो गयी थी। सूचक भवन सिंह मरकाम निवासी बंधियापारा खोगसरा की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर मृतिका नवविवाहिता होने से कार्यपालिक दण्डाधिकारी के समक्ष शव पंचनामा कर घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह को अवगत कराया गया। मृतिका खुशबू यादव उर्फ हीना नवविवाहिता होने से मामले को गंभीरता से जांच करने की निर्देशित किया।

मामले में घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा प्राप्त पीएम रिपोर्ट का बारीकी अवलोकन कर गवाहों से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर से मृतिका के ससुर भवन सिंह मरकाम एवं सास जेठिया बाई मरकाम के द्वारा घटना दिनांक 13.01.2024 के रात्रि लगभग 10:30 बजे मृतिका खुशबू यादव उर्फ हीना के ससुर भवन सिंह मरकाम एवं सास जेठिया बाई के द्वारा मिलकर जमीन घर बटवारा की बात को लेकर मृतिका खुशबू उर्फ हीना यादव का गला और मुंह दबा कर हत्या करना पाये जाने से धारा 302,34 भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने अपराध कायम कर आरोपियों का मेमोरडम कथन लेखकर घटना में मुँह दबाने प्रयुक्त गमछा को जप्त कर आरोपियों 1- भवन सिंह मरकाम पिता इतवारी मरकाम उम्र 45 वर्ष सा. बंधियापारा खोंगसरा चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला-बिलासपुर 2 जेठिया बाई पति भवन सिंह मरकाम उम्र 48 वर्ष सा. बंधीयापारा खोंगसरा चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला-विलासपुर को दिनांक 18.01.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

नए कोरोना वायरस के संबंध में CMHO ने जारी की गाइडलाइन

उक्त मामले मे चौकी प्रभारी निरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्रआर भुनेश्वर मरावी, आर सत्येंद्र राजपूत, विजेंद्र कोल, कौशल बिंझवार का विशेष योगदान रहा.

IMG 20240420 WA0009