CG Crime : मां से मारपीट करने पर सौतेले बेटों ने पिता को उतारा मौत के घाट


CG Crime : घरेलू कलह का खूनी अंजाम, शराबी पिता की हत्या के आरोप में दो बेटे गिरफ्तार
CG Crime : दुर्ग। नंदिनी नगर थाना क्षेत्र के अहिवारा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दो बेटों ने अपनी मां को बचाने के लिए अपने सौतेले पिता की फावड़े और डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपी पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें- रायपुर : डब्ल्यूआरएस मैदान में जलेगा 101 फीट का रावण, रामलीला, शास्त्रीय नृत्य और आतिशबाजी का प्रदर्शन होगा, राज्यपाल और सीएम होंगे मुख्य अतिथि : पुरंदर मिश्रा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 30 सितंबर की शाम को मृतक बलविन्दर सिंह की पत्नी मीरावती के घर से झगड़े और रोने की आवाजें आ रही थीं। पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने जब घर जाकर देखा तो बलविन्दर सिंह खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था और उसके सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें थीं।

पूछताछ में मृतक की पत्नी मीरावती ने बताया कि उसका पति बलविन्दर शराब पीकर घर आया और उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। यह देखकर उसके बेटों, त्रिलोचन कोसरे (22 वर्ष) और भूपेश कोसरे (20 वर्ष), ने बीच-बचाव किया। इसी दौरान गुस्से में आकर त्रिलोचन ने आंगन में रखे फावड़े (रापा) से और भूपेश ने डंडे से बलविन्दर पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर नंदिनी नगर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपी पुत्रों, त्रिलोचन और भूपेश कोसरे को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया फावड़ा और डंडा भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेज दिया है और मामले की आगे की जांच कर रही है।










