LIVE UPDATE

CG Crime : जिस पर किया भरोसा उसी ने लगाई 8 लाख की चपत, घर के गहने चुराने वाली मेड और उसका पति गिरफ्तार

CG Crime : दुर्ग। घर में काम करने वाले नौकर-नौकरानियों पर बिना सत्यापन के भरोसा करना एक परिवार को भारी पड़ गया। भिलाई भट्टी थाना क्षेत्र के सेक्टर-2 में काम करने वाली एक मेड (नौकरानी) ने धीरे-धीरे घर से 8 लाख रुपये के जेवर और नकदी पार कर दिए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी नौकरानी और चोरी के माल को छिपाने में मदद करने वाले उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 16.11.2025 को प्रार्थी राकेश चौधरी पिता सुखदास चौधरी, सेक्टर 02 भिलाई ने भिलाई भट्टी में रिपोर्ट दर्ज कराया, कि दिनांक 29.10.2025 को अपने घर के आलमारी में सोने चांदी के आभूषण व नकद रकम रखा था। दिनांक 15.11.2025 को शादी के कार्यक्रम में जाने हेतु आलमारी चेक किया गया, तो गहने व नकद रकम कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना भिलाई भट्टी में प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर जॉच प्रारंभ की गई।

जॉच में पाया गया कि प्रार्थी शासकीय सेवक है और उसकी पत्नी गृहणी है, जो घर में ही रहती थी, घर के बाहर कहीं अन्यत्र नहीं गये थे, तब पुलिस ने घर में आने जाने वालो पर नजर रखी, घर में काम करने वाली नौकरानी सरस्वती साहू की गतिविधियाँ संदिग्ध पाये जाने पर पूछताछ किया गया।

सरस्वती ने बताया कि यह दिनांक 29.10.2025 से 15.11.2025 तक की अवधि में 02 से 03 बार में बिना लॉक की हुई आलमारी से गहने चोरी की थी, गहनों को अपने पति सेवक राम साहू को छुपाकर रखने के लिए दी है। पूछताछ के पश्चात् सोने के जेवर (1) सोने की चैन-02 नग लाकेट सहित (2) झूमका-04 नग (3) कान की बाली एवं टॉप्स-04 नग (4) सोने का लटकन-01 नग (5) मंगलसूत्र-01 नग (6) जेन्स बाली-01 नग तथा चांदी की पायल 01 जोडी, नगद 51600/- जुमला किमती करीबन 8 लाख रू. जप्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर जुडिशियल रिमांड पर भेजा गया।

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि घर में काम करने वाले नौकरों के नाम, पता की सूची स्थानीय थाने में दर्ज करावे।

आरोपीगण
(1) सरस्वती साहू, उम्र 31 वर्ष, शास्त्री नगर, केम्प-1, छावनी
(2) सेवक राम साहू, उम्र 32 वर्ष,

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles