CG : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, शीतलहर से रहें सावधान, प्रदेश में बढ़ेगी ठंड

322
ठंड
ठंड

बंगाल की खाड़ी में आए दो चक्रवाती तूफान से बेअसर छत्तीसगढ़ में ठंड की शुरुआत बीते कुछ दिनों से हो गई है. रात के तापमान में उत्तर से आने वाली हवा के कारण गिरावट का दौर जारी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में ठंड बढ़ गई है, जहां रविवार को मौसम की सबसे सर्द सुबह रही. दिल्ली-एनसीआर अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत से एक डिग्री कम है. वहीं आईएमडी के अनुसार देश के कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. आने वाले दिनों में केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. इस बीच, एक ताजा, कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सोमवार से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है.

छत्तीसगढ़ के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड बढ़ गया है। अगले 5 दिनों के भीतर न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट हो सकती है।मौसम विभाग की माने तो बारिश के साथ चल रही ठंडी हवाओं के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। आज राजधानी रायपुर समेत कई क्षेत्रों में सुबह कड़ाके की ठड़ और दिन में भी आसमान साफ रहेगा। प्रदेश के कई अन्‍य इलाकों में बारिश की छींटे होने की भी संभावना बनी हुई है। राजधानी रायपुर में आज सुबह न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहेगा।

IMG 20240420 WA0009
22 जनवरी को ननिहाल छत्तीसगढ़ में भी धूमधाम से मनेगा रामोत्सव -बृजमोहन अग्रवाल