CG News : जून में मिलेगा तीन महीने का चावल एकमुश्त

CG News : जून, जुलाई एवं अगस्त का चावल प्राप्त करने की समय-सीमा 30 जून निर्धारित, चावल प्राप्ति की मिलेगी रसीद

 

CG News : रायगढ़। रायगढ़ जिले के समस्त राशन कार्डधारियों को माह जून, जुलाई एवं अगस्त 2025 कुल 03 माह का चावल एकमुश्त प्रदाय किए जाने की योजना है। जिसके लिए जिले के समस्त 661 शासकीय उचित मूल्य दुकानों में चावल भण्डारण का कार्य प्रगतिशील है।

खाद्य अधिकारी, रायगढ़ जिले के समस्त राशन कार्डधारियों को सूचित करते हुए बताया है कि जून माह में एकमुश्त तीनों माह का चावल प्राप्त करें। इसके साथ ही हितग्राही को चावल प्रदाय करने के साथ तीनों माह की चावल प्राप्ति रसीद भी दुकान संचालकों द्वारा दी जाएगी। 03 माह का चावल प्राप्त होने हेतु समय-सीमा 30 जून निर्धारित की गई है, लेकिन अन्य खाद्यान्न शक्कर, नमक एवं चना हेतु पृथक-पृथक माह में हितग्राहियों को अपने संबंधित शासकीय उचित मूल्य दुकान से प्राप्त होगी।

Advertisement

Related Articles