CG News : जून में मिलेगा तीन महीने का चावल एकमुश्त

CG News : जून, जुलाई एवं अगस्त का चावल प्राप्त करने की समय-सीमा 30 जून निर्धारित, चावल प्राप्ति की मिलेगी रसीद

 

CG News : रायगढ़। रायगढ़ जिले के समस्त राशन कार्डधारियों को माह जून, जुलाई एवं अगस्त 2025 कुल 03 माह का चावल एकमुश्त प्रदाय किए जाने की योजना है। जिसके लिए जिले के समस्त 661 शासकीय उचित मूल्य दुकानों में चावल भण्डारण का कार्य प्रगतिशील है।

खाद्य अधिकारी, रायगढ़ जिले के समस्त राशन कार्डधारियों को सूचित करते हुए बताया है कि जून माह में एकमुश्त तीनों माह का चावल प्राप्त करें। इसके साथ ही हितग्राही को चावल प्रदाय करने के साथ तीनों माह की चावल प्राप्ति रसीद भी दुकान संचालकों द्वारा दी जाएगी। 03 माह का चावल प्राप्त होने हेतु समय-सीमा 30 जून निर्धारित की गई है, लेकिन अन्य खाद्यान्न शक्कर, नमक एवं चना हेतु पृथक-पृथक माह में हितग्राहियों को अपने संबंधित शासकीय उचित मूल्य दुकान से प्राप्त होगी।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles