CG News : बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों में 8 नए डिप्टी कलेक्टरों की पदस्थापना, समान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए आदेश

CG News :  रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2023 में संयुक्त प्रतिस्पर्धा परीक्षा के परिणाम के आधार पर 8 नए डिप्टी कलेक्टरों के पदस्थापना आदेश जारी कर दिए गए हैं। इन सभी डिप्टी कलेक्टरों को बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों में अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यंत पदस्थ किया गया है।

ये भी पढ़ें – रायपुर : अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझी, नाबालिग प्रेमी और उसके दो साथियों ने की थी महिला की निर्मम हत्या, गिरफ्तार

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार डिप्टी कलेक्टर के पद पर श्री रविशंकर वर्मा को सुकमा, सुश्री मृणमयी शुक्ला को उत्तर बस्तर कांकेर, सुश्री नंदनी और श्री सत्येन्द्र कुमार बंजारे को बस्तर, श्री मनीष बघेल को दंतेवाड़ा, श्री सौरभ दीवान को नारायणपुर, सुश्री निधि प्रधान को बीजापुर, श्री लखेश्वर यादव को कोण्डागांव पदस्थ किया गया है।
राज्य प्रशासनिक सेवा में नियुक्ति के लिए अनुशंसित मुख्य सूची में शामिल ये सभी डिप्टी कलेक्टर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर रहेंगे। इन्हें कनिष्ठ श्रेणी वेतनमान मैट्रिक्स लेवल 12 में नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें – CG Politics : सीबीआई की कार्यवाही भूपेश बघेल की छवि खराब करने की कोशिश – कांग्रेस 

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *