CG NEWS – छ.ग. में वाहनों के पंजीयन को लेकर नए आदेश जारी, सीजी के स्थान पर बीएच में लिखा होगा नंबर प्लेट

1710
CG NEWS – छ.ग. में वाहनों के पंजीयन को लेकर नए आदेश जारी,
CG NEWS – छ.ग. में वाहनों के पंजीयन को लेकर नए आदेश जारी,

CG NEWS | छत्तीसगढ़ में वाहनों के पंजीयन को लेकर नया आदेश जारी कर दिया गया है. इस आदेश के अनुलार प्रदेश में अब गाड़‍ियों के नंबर प्‍लेट पर सीजी के स्‍थान पर बीएच लिखा होगा. 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार की कैबिनेट की 31 जनवरी को हुई बैठक में राज्य में भारत (बीएच) सीरीज के वाहन पंजीयन लागू कराए जाने का निर्णय लिया गया था. भारत सरकार द्वारा लागू बीएच सीरीज के तहत दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए एक बार में दो वर्ष का टेक्स जमा कराना होगा. बीएच सीरिज नए वाहनों के लिए जारी किया जाएगा. सरकार के इस फैसले से पुरानी गाड़‍ियों के नंबर पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सीजी सीरीज की तुलना में बीएच नंबर वाली गाड़‍ियां सस्‍ती पड़ेंगी. यही वजह यह है कि सीजी सीरिज में वाहनों का लाइफ टाइम टैक्‍स वसूला जाता है. साथ ही 28 प्रतिशत जीएसटी भी लगता है. वहीं, बीएच सीरिज में केवल दो वर्ष का टैक्‍स लगेगा.

IMG 20240420 WA0009
वॉक इन इंटरव्यू - स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल में  शिक्षक संविदा नियुक्ति हेतु वॉक इन इंटरव्यू 13 अगस्त को