CG NEWS – निगम मंडल के कुछ ही पदाधिकारियों ने दिया था इस्तीफा, बाकी बर्खास्त

392
निगम मंडल के कुछ ही पदाधिकारियों ने दिया था इस्तीफा, बाकी बर्खास्त
निगम मंडल के कुछ ही पदाधिकारियों ने दिया था इस्तीफा, बाकी बर्खास्त

रायपुर | छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने सत्ता में वापसी की है. भाजपा की नेतृत्व वाली सरकार गठित होते ही बड़ा फैसला लिया गया है. राज्य के विभिन्न निगम मंडल सभा समितियां में कांग्रेस सरकार द्वारा नियुक्त किए गए अध्यक्षों व संचालक मंडलों के सदस्यों को तात्कालिक प्रभाव से उनके पदों से हटाया गया है. इस संबंध में शुक्रवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दूसरी ओर कुछ निगमों से अध्यक्षों को एकतरफ हटाया गया है. कुछ इस्तीफा दिया है सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि राज्य में विगत वर्षों में जो राजनीतिक नियुक्तियां विभिन्न निगम मंडल आयोग, सभा समिति आदि में की गई है. जिन्हें विधि के अधीन हटाया नहीं जा सकता है.

इन्हें छोड़ सभी राजनीतिक नियुक्तियों को तत्कालिक प्रभाव से समाप्त कर दिया जाए. ये आदेश सभी अपर मुख्य सचिव , प्रमुख सचिव , सचिव , बिशेष सचिव, को स्वतंत्र प्रभार के लिए नियुक्त किया गया है.

IMG 20240420 WA0009
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा पर हुआ अमल, ग्राम पंचायत सचिवों के वेतन संरचना एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में आदेश जारी