CG NEWS – गर्म खीर में गिरने से बुरी तरह झुलसा छात्र, हेडमास्टर और टीचर की लापरवाही पर शिक्षा अधिकारी ने दोनों को किया निलंबित

367
CG NEWS - गर्म खीर में गिरने से बुरी तरह झुलसा छात्र, हेडमास्टर और टीचर की लापरवाही पर शिक्षा अधिकारी ने दोनों को किया निलंबित
CG NEWS - गर्म खीर में गिरने से बुरी तरह झुलसा छात्र, हेडमास्टर और टीचर की लापरवाही पर शिक्षा अधिकारी ने दोनों को किया निलंबित
kabaadi chacha

बिलासपुर | जिले में बीते दिनों छात्र गर्म खीर में गरने से बुरी तरह झुलस गया था. जिसको देखते हुए शिक्षा अधिकारी एक्शन मोड़ में आ गए है. स्कूल के हेडमास्टर और टीचर की लापरवाही देखते हुए शिक्षा अधिकारी ने दोनों को निलंबित कर दिया है. मामले में डिवीजन बेंच ने कलेक्टर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पूरा ममला बिलासुपर जिले के तोरवा क्षेत्र के दोमुहानी के प्राइमरी स्कूल का है. जहां छात्र आदित्य कुमार धीरज गर्म खीर में गिरकर झुलस गया था। इस घटना में छात्र का हाथ बुरी तरह से झुलस गया और फफोले पड़ गए। स्कूल की हेडमास्टर सुनीता खेस और स्टाफ ने इसपर ध्यान नहीं दिया और उसे बिना इलाज कराए सीधे घर भेज दिया।

जिसके बाद परिजनों का आक्रोश दिखाई दिया। परिजनों द्वारा हंगामा करने के बाद बच्चे का इलाज करवाया गया। वहीं मामले को रफा-दफा करने की बात भी सामने आई।

मामला सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू ने मंगलवार को विभाग के अधिकारियों को स्कूल भेजा और जांच के निर्देश दिए। जिसके बाद मामले में सख्त एक्शन लेते हुए DEO ने हेडमास्टर सुनीता खेस और मध्याह्न भोजन प्रभारी टीचर सुनीता पटेल को निलंबित कर दिया है।

IMG 20240420 WA0009
प्रधानमंत्री के भाषणों से लगता है अडानी लाइव देख रहे थे इसलिए भाजपा के सांसद शोर मचा रहे थे -कांग्रेस