LIVE UPDATE

CG News : गौवंश तस्करी के मामले में ट्रक राजसात

CG News : रायपुर। गौवंश की तस्करी के मामले में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार त्वरित एवं कठोर प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए एक ट्रक को राजसात किया गया है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम, 2014 की धारा-7 के अंतर्गत की गई है।

 

ये भी पढ़ें – Monsoon Eye Care : मानसून में आँखों के प्रति सतर्क रहना ज़रूरी है : डॉ. अभिषेक मेहरा

पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री भोजराम पटेल से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार दिनांक 01 सितंबर 2024 को थाना कोतवाली अंतर्गत वाहन क्रमांक सीजी 04 जेडी 7825 में 09 गाय एवं 04 बछड़ों को क्रूरता पूर्वक परिवहन करते हुए पकड़ा गया था। पुलिस जांच के दौरान यह भी सामने आया कि मवेशियों को बूचड़खाने ले जाया जा रहा था, जिसकी पुष्टि आरोपी देवराज भोई द्वारा की गई। प्रकरण की विस्तृत विवेचना में यह तथ्य सामने आया कि पशुओं को रस्सियों से बांधकर अमानवीय तरीके से ट्रक में भर दिया गया था, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और उनकी जान को खतरा उत्पन्न हुआ। इस घटना में एक गाय की मौत भी हो गई थी।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles