CG School News : छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी, स्कूलों में छुट्टियों की मांग, छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

CG School News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते तापमान और लू के चलते स्कूली छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रदेश के सभी स्कूलों में तत्काल गर्मी की छुट्टियां घोषित करने की मांग की है।

 

ये भी पढ़ें –CG Heatwave Alert : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पड़ सकती है भीषण गर्मी की मार, मौसम विभाग ने जारी की हीट वेव की चेतावनी

 

एसोशिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को एक पत्र भेजा है जिसमें उल्लेख किया गया है कि प्रदेश के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे छोटे बच्चों की तबीयत पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

पत्र में कहा गया है कि “प्रदेश में अत्यधिक गर्मी को देखते हुए निवेदन है कि प्रदेश के समस्त स्कूलों में तत्काल छुट्टियां घोषित करने हेतु निर्देशित करें।” पत्र में यह भी उल्लेख है कि भीषण गर्मी के कारण छोटे बच्चों की तबीयत बिगड़ रही है और स्कूलों में पढ़ाई का वातावरण भी प्रभावित हो रहा है। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles