CG Sex Racket : छत्तीसगढ़ में देह व्यापार का भंडाफोड़, मकान मालकिन सहित 3 गिरफ्तार

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना पुलिस ने जयंती नगर स्थित एक मकान में चल रहे अनैतिक देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से मकान मालकिन सहित दो ग्राहकों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि जयंती नगर में एक मकान मालकिन शशि उपाध्याय (63 वर्ष) अपने मकान में अवैध धन लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से देह व्यापार का संचालन कर रही है। सूचना की पुष्टि के लिए नगर पुलिस अधीक्षक, दुर्ग, श्री चिराग जैन के निर्देशन में एक विधिवत् टीम गठित की गई। टीम ने एक प्वाइंटर को ग्राहक बनाकर उक्त मकान में भेजा।

प्वाइंटर से इशारा मिलते ही पुलिस टीम ने मकान पर छापा मारा। मकान मालकिन शशि उपाध्याय की  तलाशी लेने पर उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री, 12,000 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन और चिन्हित किए गए 500-500 रुपये के दो नोट बरामद किए गए। मकान के कमरों की तलाशी के दौरान दो ग्राहक, जसप्रीत सिंह (33 वर्ष, निवासी संतराबाड़ी दुर्ग) और लखन सिंह (32 वर्ष, निवासी जयंती नगर, मोहन नगर) भी आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से भी नकदी और आपत्तिजनक सामग्री बरामद कर जब्त की गई।

पूछताछ में मकान मालकिन शशि उपाध्याय ने अवैध रूप से देह व्यापार कराने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने तीनों आरोपियों – शशि उपाध्याय, जसप्रीत सिंह और लखन सिंह – के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 3, 4, 5, और 7 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है।

इस सफल कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक श्री चिराग जैन, मोहन नगर थाना प्रभारी निरीक्षक केशवराम कोशले, म.प्र.आर. भेनू ठाकुर, म.आर. सपना सिंह राजपूत, देवकी साहू, आर. कमलेश यादव, तथा वैशाली नगर थाना प्रभारी उप निरीक्षक अमित अंदानी एवं उनके स्टाफ की भूमिका उल्लेखनीय रही।

Advertisement

Related Articles