CG सेक्स रैकेट ब्रेकिंग : स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, संचालिका समेत 5 गिरफ्तार

हाइलाइट्स:

  • नेहरू नगर स्थित ‘द ग्रीन डे स्पा’ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई।
  • टेली-कॉलर फोन पर प्रलोभन देकर बुलाती थीं ग्राहक।
  • स्पा का मुख्य मालिक फरार, पुलिस कर रही तलाश।
  • आपत्तिजनक सामग्री, ग्राहकों के नंबरों का डेटा और नकदी जब्त।

दुर्ग। दुर्ग जिले की सुपेला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे अनैतिक देह व्यापार के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने नेहरू नगर चौक स्थित ‘द ग्रीन डे स्पा’ में दबिश देकर संचालिका, दो टेली-कॉलर और दो ग्राहकों सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, रैकेट का मुख्य सरगना और स्पा का मालिक मौके से फरार होने में कामयाब रहा, जिसकी तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें –आशिकी में कांटा बने पति की हत्या, पत्नी ने प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश; ऑनलाइन मंगाया जहर, दही में मिलाकर खिलाया

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को दिनांक 25 जुलाई 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नेहरू नगर चौक पर कोटक महिंद्रा बैंक के पास स्थित ‘द ग्रीन डे स्पा’ में अवैध धन लाभ के लिए लड़कियों से देह व्यापार कराया जा रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक श्री सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से स्पा सेंटर पर छापा मारा, जहां अनैतिक गतिविधियां संचालित होती पाई गईं।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के दौरान गिरफ्तार की गई स्पा की संचालिका संध्या कुमारी, टेली-कॉलर जैनम खातून और योगिता गंधर्व से जब कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उन्होंने पूरे रैकेट का खुलासा कर दिया। आरोपी टेली-कॉलर अलग-अलग मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल कर ग्राहकों को फोन करती थीं और उन्हें तरह-तरह के प्रलोभन देकर स्पा सेंटर में बुलाती थीं। इस काम के लिए वे विशेष रूप से 4 अलग-अलग मोबाइल फोन रखती थीं।

भारी मात्रा में सामग्री जब्त
पुलिस टीम ने मौके से आरोपियों के कब्जे से 06 मोबाइल फोन, 01 लेनोवो टैबलेट, 8 डायरियां, 04 रजिस्टर, और टाइप किए हुए मोबाइल नंबरों का एक बड़ा डेटा जब्त किया है। इन रजिस्टरों और डायरियों में ग्राहकों के नाम और लेन-देन का हिसाब-किताब दर्ज था। इसके अलावा, 600 रुपये नकद और 04 नग आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गई हैं।

आरोपियों पर मामला दर्ज, लाइसेंस होगा निरस्त
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम, 1956 की धारा 3, 4, 5, और 7 के तहत अपराध क्रमांक 857/2025 दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। साथ ही, पुलिस ने स्पा सेंटर का गुमास्ता लाइसेंस निरस्त करने के लिए नगर पालिका को एक प्रतिवेदन भी भेजा है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

संध्या कुमारी (34), स्पा सेंटर संचालिका, निवासी- सुपेला

अरविंद यादव (30), ग्राहक, निवासी- सुपेला

आदित्य सिंह (29), ग्राहक, निवासी- सुपेला

जैनम खातून, टेली-कॉलर, निवासी- सुपेला

योगिता गंधर्व (23), टेली-कॉलर, निवासी- सुपेला

पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि जिले में इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ दुर्ग पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक विजय कुमार यादव, उनि मनीष वाजपेयी सहित महिला रक्षा टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisement

Related Articles