CG :  दो सगे भाइयों की मौत, रात में सोते समय सांप ने काटा

CG : कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के पटना क्षेत्र के छिनदिया बांध पारा गांव में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। एक ही परिवार के दो मासूम भाइयों की सांप के डंसने से मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था। मां-पिता की आंख तब खुली जब बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी।

मिली जानकारी के अनुसार, प्रताप राजवाड़े के बेटे- 13 साल का सूर्यभान और उसका छोटा भाई मानव अपनी मां-पिता के साथ बिस्तर पर सो रहे थे। रात लगभग 2 बजे दोनों बच्चों को पेट में तेज़ दर्द और मुंह से झाग आना शुरू हुआ। घरवालों को जब पता चला कि बच्चों की हालत तेजी से बिगड़ रही है, तो वे फौरन उन्हें अस्पताल लेकर निकले।

परिवार जब बच्चों को लेकर अस्पताल जा रहा था, उसी दौरान छोटे बेटे मानव ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बड़े बेटे सूर्यभान को बैकुंठपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। दोनों बच्चों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

बेटों की मौत से मां भाग्यश्री गहरे सदमे में हैं। उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को झकझोर दिया है। हर कोई इस त्रासदी से आहत है और शोक जता रहा है।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles