CG VIDHAN SABHA – मंत्री बृजमोहन अग्रवाल धर्मातरण को लेकर दिया बयान कहा – धर्मातरण को रोकने के लिए इसी सत्र में लाएंगे विधेयक

348

Bill will be brought in this session to stop religious conversion – धर्मातरण रोकने के लिए इसी सत्र में लाया जाएगा विधेय.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Cg Vidhan Sabha | छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज काफी हंगामेदार रहा. मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बनाए जाने वाले कमांड सेक्टर जानकारी देते हुए कहा जो हम कमांड सेक्ट्रर बनाने वाले है. उस कमांड सेक्ट्रर में एक एक शिक्षक के बारे में विस्तृत जानकारी होगी. कौन शिक्षक अंग्रेजी में पढ़ा सकता है. किसने अंग्रेजी में शिक्षका ली है.

किन को अंग्रेजी स्कूल में भेजना चाहिए और किन को हिंदी स्कूल में भेजना चाहिए. सवाल उठाए जाए रहे थे कि हिंदी स्कूलों को बंद कर दिया, उनका नाम बदल दिया, जो नियम के तहत होगा सही चीज होगा वही किया जाएगा.

वहीं अवैध धर्मांतरण के मुद्दे पर अपना बयान देते हुए मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बहुत सारी ऐसी शक्तियां जो विदेशी धर्म के आधार पर छत्तीसगढ़ की डेमोग्राफी, इकोलाँजी को बर्बाद करने की कोशिश कर रही है. और लोभ लालच के माध्यम से बिना शासन को सूचना दिए धर्म परिवर्तन करवा देते है. उसकी वजह से विवाद की स्थिति पैदा होती है.

इस वजह से समाज में विद्वेश पैदा होता है. इस लिए जो गैरकानूनी रूप से धर्मांतरण करेगा उसे कठोर सजा दी जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि इसी सत्र में छत्तीसगढ़ में धर्मातरण को रोकने के लिए धर्मस्वातंत्र विधेयक लेकर आएंगे.   

IMG 20240420 WA0009
प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज ,मतगणना जारी ,रायपुर की ज्यादातर सीटों में बीजेपी आगे.