CG NEWS स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सदन में की बड़ी घोषणा, 1 साल में 33 हजार शिक्षकों की करेंगे भर्ती

300

CG Vidhan Sabha | 1 साल में 33 हजार शिक्षकों की करेंगे भर्ती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG NEWS रायपुर | छत्तीसगढ़ में विधानसभा बजट सत्र के दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सदन में आज बड़ी घोषणा की है. मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि प्रदेश के 25 हजार स्कूलों में अंग्रेजी में पढ़ाई शुरू होगी. पहली कक्षा से पांचवीं तक अंग्रेजी में पढ़ाई होगी. उनका कहना है कि आत्मानंद स्कूल योजना के नाम पर कांग्रेस ने करप्शन किया. 251 पुराने भवनों में 800 करोड़ खर्च कर दिए. कांग्रेस ने विद्या को बाजार बनाने की कोशिश की. अब छत्तीसगढ़ के 25 हजार स्कूलों को इंग्लिश मीडियम बनाएंगे. इसके साथ ही 1 साल में 33 हजार शिक्षकों की पदों पर भर्ती करेंगे.

आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले पांच साल तक कांग्रेस ने शिक्षकों का प्रमोशन नहीं किया. लेकिन हम एक साल के भीतर प्रमोशन के रुके काम पूरे करेंगे. शिक्षकों की वेतन विसंगति भी दूर की जाएगी. सरकार एआई तकनीक से शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारेगी. उनका कहना है कि रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए विद्या ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया जाएगा. इसके साथ ही सूरजपुर और गरियाबंद में डाइट की स्थापना की जाएगी.

IMG 20240420 WA0009
CG News - विधानसभा बजट सत्र का आज 10 वाँ दिन, स्वास्थ्य, शिक्षा के मुद्दे को लेकर हो सकता है हंगामा