CG Weather Alert! बिगड़ सकता है मौसम, छत्तीसगढ़ के 23 जिलों में अलर्ट, तेज आंधी-बिजली गिरने की संभावना


CG Weather Alert! रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर से अचानक बदल गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के 23 जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। इनमें 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने संभावना जताई है कि अगले तीन घंटे के भीतर कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिर सकती है।
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक बस्तर क्षेत्र के सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर और मध्य छत्तीसगढ़ के धमतरी, बालोद, राजनांदगांव और गरियाबंद जिलों में मौसम बेहद खराब रहने वाला है। यहां 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और मूसलधार बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। इन इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जो कि खतरे की स्थिति को दर्शाता है। लोगों को घरों के भीतर रहने, पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

इसी के साथ मौसम विभाग ने सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर और दुर्ग जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। हालांकि इन जिलों में खतरे की स्थिति उतनी गंभीर नहीं है, लेकिन लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
पिछले 24 घंटों के भीतर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज-चमक देखी गई, लेकिन इससे गर्मी से खास राहत नहीं मिली। बुधवार को दुर्ग जिले में अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि पूरे राज्य में सबसे ज्यादा था। वहीं अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा जहां न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के कुछ क्षेत्रों में बादलों की आवाजाही और हल्की बारिश दर्ज की गई, जिससे थोड़ी राहत जरूर मिली है।
गुरुवार सुबह से ही प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहे और वातावरण में ठंडक महसूस की गई। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 48 घंटे तक प्रदेश में मौसम अस्थिर रहेगा और बारिश, तेज हवाओं व आकाशीय बिजली की स्थिति बनी रहेगी। ऐसे में नागरिकों को सतर्क रहने और मौसम विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी जा रही है।

