CG Weather News : छत्तीसगढ़ में आज भी मौसम का मिजाज रहेगा बदला-बदला, देखें ताजा अपडेट्स

CG Weather News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है। एक ओर जहां तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है, वहीं दूसरी ओर गरज-चमक, अंधड़ और वज्रपात के साथ बारिश की भी संभावना जताई जा रही है। 19 अप्रैल 2025 को प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल सकता है। मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने और सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

 

ये भी पढ़ें –Gold-Silver Price Today : आज कितना महंगा हुआ सोना और चांदी? यहां जानें लेटेस्ट रेट्स

 

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले 5 दिनों के भीतर अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है। रायपुर ( Raipur Weather )और बिलासपुर (Bilaspur Weather )जैसे शहरों में पारा 41 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है और आने वाले दिनों में इसमें और तेजी आने की संभावना है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पूर्वी ईरान और अफगानिस्तान के ऊपर ऊपरी हवा के चक्रीय परिसंचरण के रूप में स्थित है. यह प्रणाली समुद्र तल से लेकर 9.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैली हुई है, जो मौसम में बदलाव का कारण बन रही है.

दक्षिणी उत्तर प्रदेश के मध्य भागों पर 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. एक द्रोणिका रेखा दक्षिण पंजाब से झारखंड तक 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है. एक अन्य द्रोणिका उत्तर मध्य महाराष्ट्र से मन्नार की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैली हुई है.

मौसम विभाग ने 19 अप्रैल को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है. इसके साथ ही एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ और वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है

रायपुर ( Raipur Weather ) में आज 19 अप्रैल को  बादल छाए हुए हैं. अधिकतम तापमान 42°C और न्यूनतम 26°C के आसपास रहने की संभावना है.

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. इस दौरान सर्वाधिक अधिकतम तापमान रायपुर और बिलासपुर में 41.4°C तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 21.7°C दर्ज किया गया. हालांकि, इस अवधि में कहीं भी उल्लेखनीय वर्षा नहीं हुई.

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles